कटिहारः नगर थाना परिसर के पास ओवरब्रिज पर मंगलवार की देर रात गति कोरियर सर्विस कंपनी के एक ट्रक ने एक व्यक्ति विष्णु साहनी (30 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व व्यक्ति को सदर अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
चालक घटना को देख ट्रक छोड़कर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. नगर थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी मिलते ही वह सदर अस्पताल पहुंचे व शव का शिनाख्त कराया. शिनाख्त में मृतक के जेब से निकले ड्राइविंग लाइसेंस व मोबाइल फोन द्वारा उसके घर वालों को घटना की जानकारी दी. विष्णु की मौत की सूचना मिलते ही पत्नी सहित अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे व परिजनों के बयान पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम का आदेश दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार असम निवासी विष्णु साहनी पिता जनार्धन साहनी लोखरा निवासी जो अपनी पत्नी सरिता के साथ बुधवार को अपने ससुराल पटेल चौक निवासी सुरेंद्र सिंह निषाद के यहां ढ़ाई बजे आया था. शाम वह अपने ससुर सुरेंद्र को कहकर निकला कि वह बाजार से घुम कर आ रहा है, लेकिन देर रात तक नहीं आने की स्थिति में सब परेशान हो रहे थे. इसी बीच नगर थाना इंस्पेक्टर रंधीर कुमार ने मोबाइल से विष्णु की सड़क दुर्घटना में मौत की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.
इधर, थानाध्यक्ष रंधीर कुमार ने बताया कि विष्णु को बीती रात एक मोटरसाइकिल से टक्कर लगी तो उसे एक ऑटो वाले ने उसकी सहायता कर उसे ऑटो में बिठाकर शहीद चौक ला रहा था. एक अन्य यात्री भी ऑटो में बैठा हुआ था. इसी बीच विष्णु ऑटो से उतर कर घर की ओर जाने लगा. इस क्रम में कोरियर कंपनी की ट्रक ने उसे टक्क र मार दी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.