कुरसेला : थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार में मंगलवार की शाम ठंड लगने से एक युवक की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. मृत बबलू कुमार मंडल (32) थाना क्षेत्र के अयोध्यागंज बाजार का निवासी था. सीओ धीर बालक राय ने बबलू के घर जाकर घटना का जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. उसके बाद नियमानुकूल मृत आश्रितों को सहायता राशि दी जायेगी. उधर मृत बबलू के पिता कैलाश मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम पांच बजे के करीब बबलू बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद आंगन में अलाव तापने बैठा था.
पर, थोड़ी ही देर में वह अलाव के समीप मूर्छित होकर गिर पड़ा. उसे तत्काल पीएचसी कुरसेला ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत ठंड लगने से हुई. बबलू तीन भाइयों में मंझला था. दो वर्ष पूर्व उसके बड़े भाई राकेश कुमार मंडल की भी बीमारी से मौत हो चुकी है. तीसरा भाई अमित कुमार मजदूरी करता है. बबलू पर ही परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी थी. वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर घर खर्च का उठा रहा था. उसकी शादी तकरीबन पांच साल पूर्व भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव में रिंकू कुमारी से हुई थी. हालांकि उसे कोई संतान नहीं है. बबलू की मौत के बाद उसकी पत्नी रिंकू व मां की स्थिति बदहवासों जैसी हो गयी है. वहां मौजूद हर कोई मां व पत्नी की स्थिति देख गमगीन था.