कटिहार : वेब कोल्ड की वजह से जिले में लोगों की स्थिति खराब है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को भी घना कोहरा व बादल छाया रहा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सर्द पछिया हवा के बहने से स्थिति और भी गंभीर बन गयी है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन द्वारा की गयी अलाव की व्यवस्था ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है.
शहरी क्षेत्र में भी अलाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से फुटपाथ दुकानदार, रिक्शा चालकों, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों व अन्य राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है. आवंटित राशि के अनुसार से ही अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है. जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों को भी इस मामले में आगे आना चाहिए. इससे अत्यंत जरुरतमंद लोगों को इस भीषण ठंड में बचाया जा सके. भीषण ठंड की वजह से बच्चे, महिलाओं एवं बुजुर्गों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है.
कोहरे एवं ठंड के बीच ट्रेनों का परिचालन भी यात्रियों को परेशानी पैदा कर रहा है. अधिकांश ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है. जबकि ठंड की वजह से गर्म कपड़ों की दुकानों में भीड़ देखी जा रही है. हालांकि शहरी क्षेत्र के अधिकांश बाजारों में मंदी छायी हुई है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है. दोपहर दो-तीन बजे के बाद ही थोड़ी बहुत चहल-पहल होती है.