29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहब, ओपी पुलिस की दबंगई से बचाइये

पुलिस मांग रही 10 हजार रुपये एसपी को दिया आवेदन कटिहार/आजमनगर : सालमारी ओपी के छोटा बाबू पर जेल नहीं भेजने के एवज में 10 हजार रुपये मांगे जाने की लिखित शिकायत पीड़ित ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर की है. सालमारी ओपी क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी मो जफर आलम पिता स्व […]

पुलिस मांग रही 10 हजार रुपये एसपी को दिया आवेदन

कटिहार/आजमनगर : सालमारी ओपी के छोटा बाबू पर जेल नहीं भेजने के एवज में 10 हजार रुपये मांगे जाने की लिखित शिकायत पीड़ित ने एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर की है. सालमारी ओपी क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी मो जफर आलम पिता स्व मतिउर्रहमान ने एसपी को दिये आवेदन में कहा है कि थाना कांड संख्या 318/17 में बढ़ा चढ़ा कर दर्ज किया गया है. 19 सितंबर को अपनी खरीदी हुई जमीन घेर रहा था, तभी मसोमात रुख्साना खातून ने इसी दिन सालमारी ओपी में आवेदन दिया था.
जिसकी जांच को लेकर सालमारी ओपी के छोटा बाबू घटना स्थल पर पहुंच कर जांच किये. फिर दस्तावेज लेकर ओपी बुलाया. उन्हें वास्तविकता से अवगत भी कराया गया. इसके बाद भी 28 सितंबर को संगीन धाराओं के तहत उसके पूरे परिवार पर प्राथमिकी दर्ज कर दी. इसमें एक भाई वर्षों से दिल्ली में काम करता है, उसे भी अभियुक्त बना दिया गया है. मतिउर्रहमान पिता स्व सगिरुद्दीन को भी अभियुक्त बनाया गया है, जो इस गांव का नहीं है. मामला दर्ज करने के बाद अनुसंधानक गिरफ्तारी की धमकी भी देने लगे हैं. इससे भयभीत होकर तीन नवंबर को न्यायालय से जमानत पर रिहा होकर कागजात ओपी को सौंप दिया. फिर 26 नवंबर को सालमारी ओपी के अवध किशोर सिंह उसके घर पहुंचे और कहा कि अपना आधार कार्ड एवं दस हजार रुपया लेकर मेरे पास ओपी आना नहीं, तो सब को बांध जेल भेज देंगे. ओपी नहीं पहुंचने पर तीन दिसंबर की शाम लगभग 5:15 बजे 8002385939 से अवध किशोर सिंह ने भद्दी-भद्दी गालियां दी और जेल भेजने की धमकी दी. पीड़ित ने एसपी से उक्त मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें