Advertisement
मेधा दिवस पर मुख्यमंत्री ने डीएम को किया सम्मानित
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर किया गया पुरस्कृत कटिहार : देशरत्न व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पटना के विज्ञान भवन में रविवार को आयोजित मेधा दिवस समारोह के दौरान कटिहार के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र को बेहतर कार्य के […]
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने को लेकर किया गया पुरस्कृत
कटिहार : देशरत्न व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर पटना के विज्ञान भवन में रविवार को आयोजित मेधा दिवस समारोह के दौरान कटिहार के जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र को बेहतर कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा- 2017 के कदाचारमुक्त व स्वच्छ वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने तथा व्यवहृत उत्तर पुस्तिका की बारकोडिंग के बेहतर निष्पादन करने को लेकर डीएम श्री मिश्र को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था. बिहार के कुछ चुनिंदा जिलों के जिला पदाधिकारी को ही यह गौरव हासिल हुआ है.
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद डीएम श्री मिश्र को बधाई देने वालों का तांता लग गया. बता दें कि पहली बार वर्ष 2017 की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग करने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अनियमितता व गड़बड़ी के मामले अन्य दूसरे जिले से उजागर होने के बाद सरकार ने नये तरीके से परीक्षा संचालित करने का निर्णय लिया था. वर्ष 2017 के मैट्रिक व इंटर परीक्षा नये पैटर्न से ली गयी. उत्तर पुस्तिकाओं की बारकोडिंग के माध्यम से मूल्यांकन कराया गया. यह अलग बात है कि अन्य वर्षों की तुलना में वर्ष 2017 का परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा है. नकल पर शिकंजा कसा गया.
सभी के प्रयास से मिला यह गौरव : डीएम
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित होने के बाद बधाई देने वाले सभी शुभेच्छुओं को धन्यवाद दिया है. डीएम ने कहा की पूरी प्रशासनिक टीम की वजह से ही कटिहार जिले काे यह गौरव हासिल हुआ है. कटिहार जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई है.
इसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों व कर्मियों का भरपूर सहयोग मिला. आने वाले वर्षों में भी सभी तरह की परीक्षाओं को कदाचार एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया जारी रहेगी. स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने में अभिभावकों का भी सहयोग रहा है. आगे भी सभी के सहयोग से और बेहतर करने का प्रयास जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement