27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक अफसरों ने नहीं ली दिलचस्पी, हुई खानापूर्ति

कटिहार : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह मेधा दिवस के अवसर पर रविवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ दिनेश चंद्र देव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त […]

कटिहार : अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस व भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती सह मेधा दिवस के अवसर पर रविवार को टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन डीइओ दिनेश चंद्र देव ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उन्होंने मैट्रिक व इंटर परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न तरह की प्रतियोगिता में शामिल हुए. गीत, संगीत, चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में दिव्यांग बच्चों ने अपना जौहर दिखाया.
हालांकि कार्यक्रम को लेकर जिस तरह की तैयारी की जानी थी, वैसी की नहीं गयी. समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य दिव्यांगों के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. खासकर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस को लेकर तो विभिन्न तरह की गतिविधियों के जरिये दिव्यांगों की हौसला अफजाई एवं उनके आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया जाता है.
पर, रविवार को टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम सुना-सुना रहा. डीएम मिथिलेश मिश्र की कमी कार्यक्रम में साफ झलक रही थी. उल्लेखनीय है कि डीएम ने जिले के दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में लाने तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने को लेकर खुद दिलचस्पी लेते हुए कई कदम उठाये हैं. पर इसका असर प्रशासनिक अधिकारियों पर कम दिख रहा है. यही वजह रहा कि टाउन हॉल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में एक भी प्रशासनिक अधिकारी ने शिरकत नहीं की. कार्यक्रम के दौरान आयोजकों की ओर से निबटाने वाली स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें