कटिहार : जिले में पशु अस्पताल के अपेक्षा चिकित्सक की संख्या काफी कम रहने के कारण मवेशी बालकों को मवेशी का इलाज कराने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. जिले में 28 प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय हैं. लेकिन जिले में मात्र 23 पशु चिकित्सक कार्यरत हैं. ऐसी स्थिति में पांच प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय चिकित्साक विहीन है.
ऐसे पशु चिकित्सालय में चिकित्सक को अतिरिक्त प्रभार देकर कार्य का संचालन कराया जा रहा है. डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कटिहार जिले में 28 मवेशी अस्पताल हैं. चिकित्सक 23 में नियमित चिकित्सा के 11 तथा संविदा चिकित्सक की संख्या 12 है. डॉ राकेश कुमार ने बताया कि बारसोई में दो कदवा में तीन बलरामपुर में दो हसनगंज, मनिहारी, अहमदाबाद, मनसाही, कुरसेला, समेली, प्राणपुर में एक-एक प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय हैं. कोढा में दो, आजमनगर में दो, बरारी में तीन, कटिहार में दो प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय हैं.