आजमनगर (कटिहार) : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद शनिवार को एक पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को सालमारी स्थित एक दुकान से हिरासत में ले लिया गया. दोनों युवकों में एक को आबादपुर तो दूसरे को कदवा थाने भेज दिया गया. सालमारी ओपी प्रभारी राजेंद्र उरांव ने बताया कि सोशल साइट पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है.
Advertisement
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
आजमनगर (कटिहार) : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किये जाने के बाद शनिवार को एक पक्ष के लोगों में आक्रोश फैल गया. मामले की सूचना मिलते ही एसडीओ व एसडीपीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को सालमारी स्थित एक दुकान से हिरासत में ले लिया गया. दोनों युवकों में एक को आबादपुर तो […]
सोशल मीडिया पर…
आगे की कार्रवाई की जा रही है. मामले में दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए सालमारी ओपी में दोनों पक्षों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. बैठक में दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए और शांति सद्भाव के साथ सहयोग करने का प्रशासन को भरोसा दिलाया. बैठक में एसडीओ फिरोज अख्तर, एसडीपीओ पंकज कुमार ने कहा कि सोशल साइट ऐसा कुछ भी पोस्ट न करें, जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े. अगर किसी ने ऐसा किया तो प्रशासन सख्ती से निबटेगा. सभी लोगों को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. शांति समिति की बैठक में गुलाम आमिर, डॉ हक, ई शाह फैसल, विष्णु अग्रवाल, पप्पू बुबना, मरगबुल हक, जाकिर हुसैन, अंसार काजमी, प्रभाष चंद्र झा, निर्मल बुबना, शकील अंजुम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement