कटिहार : बाल विवाह को लेकर सूबे की सरकार ने नया कानून लागू किया है. बाल विवाह कानून को और भी सख्त बनाया गया है. बावजूद जिले में बाल विवाह पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. इतना ही नहीं क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्ध लोग भी इस मामले में चुप्पी साधे […]
कटिहार : बाल विवाह को लेकर सूबे की सरकार ने नया कानून लागू किया है. बाल विवाह कानून को और भी सख्त बनाया गया है. बावजूद जिले में बाल विवाह पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. इतना ही नहीं क्षेत्र के गणमान्य व प्रबुद्ध लोग भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक 13 साल की नाबालिग की 30 वर्ष के यूपी के दूल्हा के साथ उसके मामा-मामी ने जबरन शादी करा दी.
हालांकि नाबालिग लड़की शादी का विरोध कर रही थी. शादी के बाद लड़की को विदा कर जब यूपी का दूल्हा रेलवे स्टेशन पहुंचा तो लड़की यूपी जाने का विरोध करते हुई शोर करने लगी. इस बात को देख जीआरपी वहां पहुंची तथा बात को समझते ही दूल्हा को गिरफ्तार कर थाने लेकर आ गयी. इधर घटना के बाबत पुलिस दोनों पक्ष का बयान दर्ज कर आरोपित व लड़की को मुफस्सिल थाना भेजने की कवायद में जुट गयी थी.
बेगुसराय जिले के मंझोल निवासी एक नाबालिग (13) अपने मामा के यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिरसा स्थिति शिशिया कैंप के पास आयी थी. शुक्रवार की रात यूपी के बहराइच का एक दूल्हा देशमुख चौहान (30) के साथ मामा व मामी सहित घर के अन्य सदस्यों ने रुपये के लालच में शादी करा दी. जब लड़की ने देखा कि उसके मामा-मामी सहित घर के अन्य परिजन अपने पिता के उम्र के व्यक्ति के साथ उसका ब्याह करा रहे हैं, तो वह पुरजोर विरोध करने लगी. लेकिन उसकी एक न चली और उसके घरवालों ने दूल्हा के साथ उसकी जबरन शादी करा दी. शादी के बाद विदाई के समय भी वह उक्त शादी का विरोध करते हुए दूल्हे के साथ जाने से इंकार करती रही. बावजूद परिजनों के दबाव के कारण उसकी विदाई हो गयी. जब दूल्हा अपनी नवविवाहित दुल्हन को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन पहुंचा, तो लड़की रेलवे स्टेशन पर यूपी जाने का विरोध करते हुए चीखने चिल्लाने लगी. उसकी शोर सुनकर जीआरपी उसके पास पहुंची तथा नाबालिग की बात सुनकर
रुपये के लिए…
दूल्हा सहित अन्य परिजनों को हिरासत में लेकर उसे कटिहार जीआरपी थाना लाया. जीआरपी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि यूपी के दूल्हा के साथ नाबालिग को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. नाबालिग लड़की ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसकी शादी उसके मामा-मामी ने जबरन करा दी है. वह इस शादी का विरोध कर रही थी. लेकिन उसके परिजनों ने उसकी न सुनी. उसकी जबरन शादी करा दी. वह उसके साथ यूपी नहीं जाना चाहती है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. इसलिए आरोपित दूल्हे सहित नाबालिग को मुफस्सिल थाना भेजने की कवायद में जीआरपी जुट गयी.
प्राथमिकी दर्ज
यूपी के बहराइच निवासी दूल्हा देशमुख चौहान धराया
लड़की को स्टेशन पर विरोध करता देख जीआरपी ने पकड़ा