सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की तैयारी की गयी है
Advertisement
राष्ट्रीय एकता दिवस आज, रन फॉर यूनिटी के लिए दौड़ेगा कटिहार
सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की तैयारी की गयी है कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की गयी है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, […]
कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी की गयी है. विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान सहित कई राजनीतिक दलों के द्वारा सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की तैयारी की गयी है.
राज्य सरकार के निर्देश पर स्थानीय जिला प्रशासन ने भी समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सभी सरकारी कार्यालय के कर्मियों को मंगलवार को शपथ दिलायी जायेगी. इसी तरह जिला शिक्षा पदाधिकारी ने भी सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देशित करते हुए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाये रखने संबंधी शपथ दिलाये जाने का निर्देश दिया है. इस बीच भाजपा व अन्य राजनीतिक दल सहित केंद्र सरकार के प्रतिष्ठान के द्वारा रन फॉर यूनिटी के तहत मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर आयोजकों के द्वारा सभी तरह की तैयारी को अंतिम रूप दे दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार ने सभी कार्यालय को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने, सुरक्षा एवं संरक्षित करने सहित कई महत्वपूर्ण बातों से संबंधित शपथ लेने को कहा है.
रन फॉर यूनिटी की सारी तैयारी हुई पूरी
भाजपा व कुछ अन्य दलों के द्वारा सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए रन फॉर यूनिटी का आयोजन करेगी. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. भाजपा के जिला प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि पार्टी जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की हुई बैठक में इस आशय से संबंधित निर्णय लिया गया है.
रन फॉर यूनिटी के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. रन फॉर यूनिटी का आयोजन स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम से पटेल चौक तक होगी. इस बीच आइटीबीपी व अन्य केंद्र से जुड़े संगठनों के द्वारा भी मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन करने की तैयारी की गयी है.
सरकारी कर्मियों को दिलायी जायेगी शपथ
राज्य सरकार के निर्देश पर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हुए सरकारी कर्मियों को शपथ दिलायेंगे. इस आशय से संबंधित डीएम ने सभी कार्यालय प्रधान को आवश्यक निर्देश भी दिया है. राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को बनाये रखने, देश की सुरक्षा एवं उसे संरक्षित करने सहित कई महत्वपूर्ण बातों से संबंधित शपथ लिया जायेगा. इसी तरह का आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चंद्र देव ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं विद्यालय प्रधान को भी दिया है. अन्य सरकारी संस्थानों के द्वारा भी इस तरह की तैयारी की गई है. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया है. साथ ही शपथ लेने संबंधी प्रारूप भी भेजा है. उसी प्रारूप के आलोक में शपथ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement