कटिहारः फ्रांस की महिला का इलाज कटिहार सदर अस्पताल मे हो रहा है. इलाज के क्रम में उसने अपना नाम रसेल बताया. उन्होंने बताया कि वह अपने एक पुरुष साथी के साथ इंडिया घूमने आयी थी. इस बीच इंफेक्शन की वजह से उसके पेट में दर्द हुआ. सफर के अगले दौर में वह पूर्वोत्तर की एनजीपी जा रही थी. दार्जीलिंग गयी और वहां कुछ दिन वहां रही.
दिल्ली लौटने के क्रम में उसकी ट्रेन छूट गयी. इस दौरान आजमनगर के समीप उसके पेट में दर्द होने लगा. एक रेल यात्री के सहयोग से वो सोमवार को स्थानीय होटल में पहुंची. जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसीयू में भरती कराया गया. वहीं फ्रांस की महिला ने सदर अस्पताल में भरती होने की खबर से जिला प्रशासन में हड़कंप है.