कोढ़ाः प्रखंड अंतर्गत सत्यभामा चिकित्सालय में मंगलवार को भोला राम सेवा ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क आंख, दांत जांच व ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सत्यभामा चिकित्सालय के डॉ कन्हैया लाल अग्रवाल ने बताया कि भोला राम ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर नि:शुल्क शिविर आयोजित करते हैं. इसमें आमलोगों को मुफ्त में ऑपरेशन व दवाई दिया जाता है.
जबकि पहली बार चिकित्सालय में आंख एवं दांत के लिए नि:शुल्क शिविर आयोजित किया गया. इसमें स्थानीय विद्यालय माउंट सनाय मिशन स्कूल के तीन सौ से ऊपर व जिला के विभिन्न गांव के दो सौ से अधिक रोगी का आंख व दांत का इलाज किया गया.
इसमें प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉ लीलाधर माहेश्वरी, डॉ सुमित काबरा, डॉ सूर्यनंदन कुमार ने मरीजों का इलाज कर मुफ्त दवा दिया का वितरण किया. मौके पर सत्यभामा चिकित्सालय के डॉ केएल अग्रवाल, सहायक मो इजरान आलम, भारती, आनंद, सुजीत, अनिता, परितोष सिंह, पृतम ठाकुर, सुनील गुप्ता, दिलीप गुप्ता, डीके झा, राजेंद्र सिंह, मो अफजल आदि उपस्थित थे.