19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक को पीटा, स्कूल में तोड़फोड़, हंगामा

छात्रा को अश्लील शब्द कहने का ओराप, उग्र हुए छात्र संगठन फारबिसगंज : द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय बुधवार को उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब विभिन्न छात्र संगठनों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय के एक शिक्षक पर विद्यालय की ही एक छात्रा को अश्लील शब्द कहने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करना शुरू […]

छात्रा को अश्लील शब्द कहने का ओराप, उग्र हुए छात्र संगठन
फारबिसगंज : द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय बुधवार को उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब विभिन्न छात्र संगठनों ने विद्यालय पहुंच कर विद्यालय के एक शिक्षक पर विद्यालय की ही एक छात्रा को अश्लील शब्द कहने का आरोप लगाते हुए तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया.
छात्रों ने विद्यालय में ही शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इसके अलावा विद्यालय में जम कर तोड़फोड़ की. छात्र संगठनों द्वारा किये जा रहे हंगामे के दौरान विद्यालय में चल रही वर्ग नवम की परीक्षा बाधित हो गयी.
आरोपित शिक्षक दिलशाद आलम की विभिन्न छात्र संगठनों द्वारा की जा रही पिटाई देख विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र कुमार सहित अन्य शिक्षक फरार हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना के सअनि प्रेम कुमार मालाकार व टाइगर मोबाइल के जवानों ने किसी प्रकार हालात पर काबू पाया और और आरोपित शिक्षक पूरब कुढैली वार्ड संख्या सात निवासी मो दिलशाद को हिरासत में लेकर थाना लाया.
शिक्षक पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद : प्राचार्य
विद्यालय के प्राचार्य धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक मो दिलशाद के विरुद्ध लगाया गया आरोप बिल्कुल बेबुनियाद है. उन्होंने बताया कि जिस छात्रा का दसवीं में पंजीयन से संबंधित मामला है
उक्त छात्रा का नामांकन ही नहीं हुआ है. प्राचार्य ने बताया कि छात्र संगठनों द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ करते हुए तालाबंदी की गयी और महत्वपूर्ण दस्तावेज, अभिलेख भी साथ ले जाने का आरोप लगाया. छात्र छात्राओं की परीक्षा बाधित की गयी. प्राचार्य ने बताया कि घटना की जानकारी उनके द्वारा विभागीय अधिकारियों सहित एसडीओ व थाना को दे दी गयी है.
स्कूल में की तालाबंदी, परीक्षा बाधित, आरोपित शिक्षक गिरफ्तार
दो घंटे तक रणक्षेत्र बना रहा विद्यालय परिसर
फारबिसगंज के द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय की घटना
पीड़ित छात्रा ने थाने में दिया लिखित आवेदन: पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने 2015 में द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय में नामांकन कराया था. वह दसवीं की परीक्षा नहीं दे पायी. 2016-17 में दसवीं की परीक्षा देने के लिए पंजीयन कराने के लिए विद्यालय में उक्त शिक्षक से कहा तो नामांकन नहीं होने की बात कही. इसके साथ ही पंजीयन करा देने की बात कह कर अश्लील शब्द का इस्तेमाल किया. पीड़ित छात्रा ने स्थानीय थाना पहुंच कर आरोपित शिक्षक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें