सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक ठप रही विद्युत आपूर्ति
Advertisement
दिन भर गुल रही बिजली त्राहिमाम करते रहे लोग
सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक ठप रही विद्युत आपूर्ति कटिहार : सोमवार को सुबह में हुई मूसलधार बारिश के बाद विद्युत ग्रिड में पानी घुस जाने एवं दोपहर बाद मुहर्रम को लेकर शहर समेत पूरे जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से पूरे दिन बाधित रही. पूरे जिले में ब्लैक आउट रहने […]
कटिहार : सोमवार को सुबह में हुई मूसलधार बारिश के बाद विद्युत ग्रिड में पानी घुस जाने एवं दोपहर बाद मुहर्रम को लेकर शहर समेत पूरे जिले में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से पूरे दिन बाधित रही. पूरे जिले में ब्लैक आउट रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सुबह के 10:00 बजे से लेकर संध्या 7:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. विद्युत आपूर्ति बंद होने के कारण चार घंटे तक भारी बारिश के कारण ग्रिड में पानी घुस जाने कारण लगातार आपूर्ति बंद रही. विभागीय सूत्रों की माने तो मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए विद्युत की आपूर्ति बंद कर दी गई थी. लोगों को भिन्न भिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा.
विद्युत आपूर्ति बंद करना पहली घटना
मुहर्रम पर्व पर विद्युत आपूर्ति इस तरह से बंद करना जिला की पहली घटना है. सुबह के दस बजे से बंद होने के कारण बच्चों को पढ़ाई-लिखाई में परेशानी हुई है. वहीं मोटर से पानी निकालने व मोबाइल चार्ज करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. छुट्टी का दिन होने के कारण बहुत सारे लोग अपने घरों पर छुट्टियां बिता रहे थे. लेकिन विद्युत आपूर्ति इस तरह से बंद होने के कारण उनकी छुट्टियां बिताना महंगा पड़ा. छुट्टी होने के कारण छुट्टी होने के कारण बाजार की सारी दुकानें बंद थी. लोग अपने घर में ही थे. बिजली का इस तरह से कट जाने के कारण काफी परेशानी हुई. हालांकि शाम सात बजे से बिजली आपूर्ति शुरू होने के बाद भी कई क्षेत्रों में विद्युत तार गिरने, फोल्ट होने सहित अन्य कारणों से बिजली आपूर्ति बाधित ही रही. कनीय अभियंता सहदेव सिंह ने कहा कि ग्रिड में पानी घुसने से बिजली आपूर्ति ठप थी.
मुहर्रम को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद करने का िमला था निर्देश
मुहर्रम को लेकर कार्यपालक अभियंता की ओर से विद्युत आपूर्ति बंद करने का निर्देश दिया था.
सुदीप झा, कनीय विद्युत अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement