13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ में चलेंगे श्रद्धालु परेशानी. शहर की सड़कें गांवों से भी बदतर

शहर की सड़कों पर बहता है नाला लोगों का घर से निकलना हो गया है मुश्किल कटिहार : नगर निगम की व्यस्त सड़कें हरिगंज चौक से रामपाड़ा बीएड कॉलेज, छोटी ईदगाह तक की सड़क पर नाले का पानी का बहाव होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार परेशानी भरा […]

शहर की सड़कों पर बहता है नाला

लोगों का घर से निकलना हो गया है मुश्किल
कटिहार : नगर निगम की व्यस्त सड़कें हरिगंज चौक से रामपाड़ा बीएड कॉलेज, छोटी ईदगाह तक की सड़क पर नाले का पानी का बहाव होने से इस क्षेत्र के लोगों के लिए दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार परेशानी भरा रहेगा. पिछले कई माह से इस सड़क पर नाला तथा बारिश के पानी का जल जमाव रहने से इस क्षेत्र के 25 हजार से अधिक की आबादी को घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़क पर महीनों से गंदे पानी का जल जमाव रहने के कारण पानी पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है,
जिसके कारण बीमारी फैलना शुरू हो गया है. क्षेत्र के दर्जनों लोग दूषित पानी के कारण बीमार हो रहे हैं. क्षेत्र के लोगों को चिंता सता रही है कि दुर्गापूजा एवं मुहर्रम का त्योहार इस गंदे कीचड़ से गुजर कर कैसे मनायेंगे. हालांकि नगर निगम के द्वारा पिछले दिनों जल जमाव की जगह पर ईंट का टुकड़ा तथा राबीस तथा मिट्टी डाली गयी है. इसके बावजूद भी सड़क पर सबसे बुरा हाल कोरैयाटोली चौक से बीएड कॉलेज तक की है, जहां सड़क पर जलजमाव बना रहता है. सड़क की एक ओर वार्ड संख्या 24 पड़ता है, जहां की आबादी लगभग 15 हजार से अधिक बतायी जाती है. वार्ड नंबर 24 के निगम पार्षद शमा प्रवीण का कहना है कि इस वक्त सड़क की मरम्मत के लिए कई बार नगर निगम की बैठक में आवाज बुलंद की गयी है. इसके बावजूद भी परिणाम सार्थक नहीं आया है. सड़क के दूसरे भाग वार्ड नंबर 25 है. यहां की आबादी 15 हजार से अधिक बताया जाता है. नगर निगम पार्षद के रूप में अनुराधा देवी का कहना है कि कई बार नगर निगम की बैठक में इस सड़क के मुद्दा को उठाया गया है. इसके बावजूद भी धरातल पर इसका कोई लाभ नहीं मिल पाया है. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन एवं इसरत परवीन का कहना है कि यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा 2008 में नये सिरे से निर्माण किया गया था. निर्माण कार्य का निष्पादन बाबा कंस्ट्रक्शन पूर्णिया के द्वारा कटिहार से सनौली तक किया गया था. उन्होंने कहा कि 2008 के बाद इस का रखरखाव नहीं किया गया. निर्माण कार्य में गुणवत्ता के अभाव रहने के कारण सड़क समय से पूर्व जर्जर हो चुका है. खासकर मिन्नत नगर, रामपाड़ा में सड़क जर्जर हो चुकी है. सड़क का आलम यह है कि सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. इसके बावजूद भी प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी सड़क की सुधि लेना अभी तक उचित नहीं समझे हैं. सड़क के दोनों भाग में बड़ी आबादी है. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने कहा कि शहर के हरिगंज चौक, चौधरी मोहल्ला, प्रभात नगर, रामपाड़ा का पानी कब्रिस्तान के पोखरा में गिरायी जाती है, जिसके कारण नाले का पानी सड़क के साथ-साथ कब्रिस्तान में जमा हो जाता है. नगर निगम के द्वारा समय-समय पर पंपसेट से यह पानी को निकासी कार नहर में गिराया जाता है. सड़क पर जलजमाव हो जाने के कारण ग्राहकों को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. खासकर रात के समय दर्जन वाहन दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इसके बावजूद भी जिला प्रशासन व नगर निगम के द्वारा सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है.
क्या कहते हैं मेयर
मेयर विजय सिंह का कहना है कि टूडा योजना के तहत इस सड़क का निर्माण किया जायेगा. विभाग में तकनीकी गड़बड़ी के कारण निर्माण कार्य में कुछ विलंब हो रहा है. फिलहाल दुर्गापूजा एवं मुहर्रम को लेकर नगर निगम के द्वारा सड़क पर यातायात योग्य मरम्मती कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें