Advertisement
बच्चे की मौके पर ही मौत, लोग उतरे सड़क पर
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हो हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सात बजे के लगभग कोढ़ा-सेमापुर मार्ग […]
कोढ़ा : कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर चौक के समीप रविवार को सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हो हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि रविवार सुबह सात बजे के लगभग कोढ़ा-सेमापुर मार्ग के रामपुर चौक के समीप ईंट लोड किया हुआ ट्रैक्टर संख्या बीआर 11 जीए 0625 रामपुर चौक जैसे ही पहुंचा. उसी दौरान सड़क किनारे खेल रहा मो नौशाद का सात वर्षीय पुत्र दिलशाद सड़क की तरफ दौड़ गया. इस दौरान ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक फरार हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कोढ़ा थाने को दी. आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में कोढ़ा-सेमापुर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोढ़ा पुलिस एवं स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को समझा बुझाकर जाम हटवाया. उधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज करवाने व शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि घटना के बाद सड़क को लगभग एक घंटा जाम किया गया था. पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज करवाने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement