कटिहार : आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से पूर्णिया जा रहा एक रेलयात्री शनिवार को गिरकर गंभीर रू प से घायल हो गया. उस कोच में उसके साथ सफर कर रहे कुछ सहयगियों ने घायल रेल यात्री को कटिहार जीआरपी के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सक ने घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. केएमसीएच से भी उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया.
पूर्णिया निवासी अमर राजा सीमांचल एक्सप्रेस से दिल्ली से अपने घर पूर्णिया लौट रहा था. कटिहार-बरौनी रेलखंड के दुर्गापुर ढाला के समीप वह ट्रेन से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. उस कोच में सफ़र कर रहे उसके सहयोगी नैमुल सहित अन्य लोगों ने घायल अवस्था में उसे कटिहार जीआरपी के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. इधर नेमुल ने घटना की जानकारी घायल के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही अमर के परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उसे इलाज के लिए पूर्णिया ले गये.