कटिहार : मंगलवार की सुबह 8.40 बजे सिविल सर्जन बीएन मिश्रा ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में विलंब से आये चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्धारित समय पर अस्पताल आने की उन्होंने नसीहत दी. सिविल सर्जन निरीक्षण के क्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया. सिविल सर्जन ने अपने चेंबर में ही विलंब से आये कर्मियों की उपस्थिति बनवायी.
अति विलंब से आये स्वास्थ्य कर्मियों को अनुपस्थित करार करते हुए एक दिन का वेतन काट दिया. सिविल सर्जन के औचक निरीक्षण से अस्पताल में कर्मियों में हड़कंप मच गया. सिविल सर्जन डॉ मिश्र ने बताया कि बुधवार से जो भी कर्मी निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं होंगा उसका वेतन काटते हुए कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट की जायेगी. सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल के पोशाक निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने अपने कार्य का संचालन करेंगे. उन्होंने कहा कि अस्पताल की बेहतर व्यवस्था बहाल करने के उद्देश्य से समय समय पर निरीक्षण किया जायेगा.