आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
Advertisement
निजी नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने कराया शांत कटिहार : शहर के बिनोदपुर महिला कॉलेज रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इधर घटना की सूचना मिलते […]
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस ने कराया शांत
कटिहार : शहर के बिनोदपुर महिला कॉलेज रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने आयी महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इधर घटना की सूचना मिलते ही कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल पर पहुंच गये तथा लोगों को पुलिस के सहयोग से शांत कराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरण देवी पति श्याम पासवान मनिहारी गांधी टोला निवासी को लेकर बुधवार को परिजन प्रसव कराने सदर अस्पताल पहुंचे. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने उसे निजी नर्सिंग होम रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे महिला कॉलेज बिनोदपुर के पास के निजी नर्सिंग होम में भरती कराया.
बुधवार की शाम ऑपरेशन के बाद महिला ने बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद जच्चा व बच्चा दोनों की स्थिति ठीक थी. अचानक देर रात उक्त महिला की मौत हो गयी. मरीज की मौत को लेकर परिजन हंगामा करने लगे. गुरुवार सुबह से ही नर्सिंग होम में और परिजनों जमा हाे गये व हंगामा तेज कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद निखिल चौधरी, जदयू नेता सूरज राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि घटना स्थल पर पहुंचे तथा पीड़ित पक्ष के आरोप-प्रत्यारोप को सुना.
इस बीच नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू पुलिस बल के साथ तथा सहायक थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुट गयी. काफी मशक्कत व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोगों को शांत कराया गया. इसके बाद महिला का शव व नवजात को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया.इधर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि महिला की मौत शरीर में खून की कमी के कारण हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement