कटिहार : पुल संख्या 133 पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने के लिए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक चाहते राम बुधवार को न्यू जलपाईगुड़ी- मालदा रेलखंड के सुधानी तेलता पहुंचे. उन्होंने चल रहे कार्यों का सघन निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ की भयंकर तबाही की वजह से लगभग 60 मीटर रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गया है.
जिस पर ट्रेनों के परिचालन के लिए दिन रात 24 घंटा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाने के लिए दानापुर से एनडीआरएफ की टीम मंगाई गयी है. साथ ही सेना का सहयोग लिया जा रहा है. लगभग 50 से अधिक वैगन ब्लास्ट कार्यस्थल पर उतारा जा चुका है, जबकि 10 रैक से अधिक बोल्डर ईस्टर्न और एनएफ रेलवे से मंगाया जा चुका है. श्रीराम ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस क्रम में उन्होंने कटिहार रेल डिवीजन के संबंधित सभी अधिकारी को सख्त निर्देश दिया. कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम सीपी गुप्ता निर्माण कार्य में किसी प्रकार का कमी न हो,
इसके लिए शुरुआती दौर से ही वहां कैंप कर रहे हैं. कार्यस्थल पर मौजूद रहकर चल रहे कामों का दिन रात निरीक्षण कर रहे हैं. इस मौके पर कटिहार रेल डिवीजन के एडीआरएम डीएल मीणा, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा, डीसीएम वाय एन सिंह, सीनियर डीईएन राजवीर सिंह व लगभग सभी रेल अधिकारी महाप्रबंधक चाहते राम के साथ निर्माण स्थल पर मौजूद थे.