11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी से चिकित्सक रहते हैं गायब, मरीज बेहाल

अस्पताल से चिकित्सक सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे रोगियों का इलाज भगवान भरोसे है. कटिहार : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर कटिहार अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक गया है जिससे मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा. अस्पताल से चिकित्सक सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे रोगियों […]

अस्पताल से चिकित्सक सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे रोगियों का इलाज भगवान भरोसे है.

कटिहार : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर कटिहार अपने उद्देश्य से पूरी तरह भटक गया है जिससे मरीजों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा. अस्पताल से चिकित्सक सहित कर्मचारी हमेशा नदारद रहते हैं जिससे रोगियों का इलाज भगवान भरोसे ही होता है. अस्पताल में रोगियों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. मालूम हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड कटिहार डेढ़ दर्जन से अधिक स्वास्थ्यकर्मी पदस्थापित हैं लेकिन अस्पताल में दो-चार की संख्या में ही कर्मी उपस्थित रहते हैं.
स्वास्थ्य कर्मी घर बैठे वेतन उठा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड कटिहार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में डॉ ममता कुमारी ,आयुष चिकित्सक के रूप में डॉ अनिल कुमार सिंह, दंत चिकित्सक के रूप में डॉक्टर मनीष मिश्रा, आयुष चिकित्सक डॉ राकेश पराशर ,डॉक्टर प्रीति कुमारी, डॉक्टर विनय कुमार झा ,डॉ संगीता कुमारी ,स्वास्थ्य परीक्षण मनोरंजन कुमार सिंह, लिपिक ओमप्रकाश ठाकुर रमेश कुमार विश्वास ,बीएसडब्ल्यू शशि भूषण प्रसाद ,रात्रि परी विजय कुमार ,आदेशपाल शिवजी मल्लिक, केपीएस संजीव कुमार ,स्वास्थ्य प्रबंधक भवेश कुमार मंडल ,
प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक रंजीता कुमारी, प्रखंड लेखापाल अनिमेष कुमार ,प्रखंड डाटा ऑपरेटर विप्लव पासवान ,डाटा ऑपरेटर उमेश कुमार, प्रतिनियुक्त हैं .जिसमें आयुष चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार सिंह एवं डाटा ऑपरेटर मुकेश कुमार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरिया में प्रतिनियुक्त किया गया है. शेष कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर कटिहार में कार्यरत हैं. इनके अलावा यहां सुरक्षा गार्ड में तीन कर्मी पदस्थापित हैं. इसके अलावे एएनएम किरण कुमारी को ओपीडी में दवा वितरण की जिम्मेवारी दी गयी है, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड कटिहार में इतनी संख्या में चिकित्सक एवं कर्मी की तैनाती के बावजूद भी अस्पताल में आये रोगी की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.
रोज िनराश लौट जाते हैं मरीज
रोगी निर्धारित समय में अस्पताल सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक पहुंचते हैं, लेकिन संबंधित चिकित्सक एवं कर्मी के उपस्थित नहीं रहने के कारण निराश वापस लौट जाते हैं. अस्पताल के प्रधान लिपिक ओम प्रकाश ठाकुर डाटा ऑपरेटर उमेश कुमार सुरक्षागार्ड में रामाकांत प्रसाद अस्पताल में उपस्थित देखे गये. प्रधान लिपिक ओम प्रकाश ठाकुर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विभागीय मीटिंग में शामिल होने के लिए जिला समाहरणालय गयी है. शेष चिकित्सक एवं कर्मचारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने चुप्पी साधे रहे. अस्पताल परिसर में सन्नाटा व्याप्त देखा गया .
सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी का कुर्सी खाली पड़ा हुआ देखा गया. बड़ी हैरानी की बात यह है कि जिला मुख्यालय स्थित कटिहार कोढा़ पथ के मध्य प्रखंड परिसर में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर कटिहार में नियमित रूप से चिकित्सक एवं कर्मी के नहीं रहने से रोगियों को परेशानी हो रही है. वहीं सरकार को राजस्व का व्यापक नुकसान भी हो रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से फोन से वार्तालाप करने के फोन किया गया तो फोन को रिसिव कर तुरंत काट दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें