7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किया नामांकन, हुए गिरफ्तार

कटिहारः लोकसभा चुनाव को ले नामांकन करने पहुंचे पूर्व विधायक सह भाकपा-माले प्रत्याशी महबूब आलम को पुलिस ने नामांकन करने के पश्चात समाहरणालय से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया. उन्हें समर्थकों के बीच पुलिस ने वाहन में बैठा कर न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया गया. जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपूर्द […]

कटिहारः लोकसभा चुनाव को ले नामांकन करने पहुंचे पूर्व विधायक सह भाकपा-माले प्रत्याशी महबूब आलम को पुलिस ने नामांकन करने के पश्चात समाहरणालय से बाहर निकलते ही गिरफ्तार कर लिया. उन्हें समर्थकों के बीच पुलिस ने वाहन में बैठा कर न्यायिक दंडाधिकारी के यहां पेश किया गया. जहां से उन्हें पश्चिम बंगाल पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया.

इस संदर्भ में अबादपुर थानाध्यक्ष बिनोद प्रसाद सिंह ने बताया कि महबूब आलम के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के ईटहर थाना में कांड संख्या 91/09 जीआर 326/09 धारा 148, 326, 307, 120बी, 109, 365, 511 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. पश्चिम बंगाल न्यायालय के जारी वारंट के आधार पर शुक्रवार को समाहरणालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित वारियल घाट पर विवाद उत्पन्न हुई थी.

इसमें उनके नेतृत्व में लोगों ने प्रदर्शन किया था. इसी को लेकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. गौरतलब हो कि भाकपा माले प्रत्याशी सह पूर्व विधायक वर्ष 2000 में बारसोई विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, जो कि वर्तमान में बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें