हालात . शहर के कई मोहल्लों में घुसा पानी, 25 हजार की आबादी प्रभावित
Advertisement
रेल ट्रैक किनारे कर रहे जद्दोजहद
हालात . शहर के कई मोहल्लों में घुसा पानी, 25 हजार की आबादी प्रभावित बाढ़ का पानी कटिहार शहर के आठ वार्डों में प्रवेश कर चुका है. शहर की लगभग 25 हजार की आबादी बाढ़ के पानी से घिर चुकी है. तीन हजार से अधिक की आबादी सड़क रेल एवं नहर के किनारे विस्थापित होकर […]
बाढ़ का पानी कटिहार शहर के आठ वार्डों में प्रवेश कर चुका है. शहर की लगभग 25 हजार की आबादी बाढ़ के पानी से घिर चुकी है. तीन हजार से अधिक की आबादी सड़क रेल एवं नहर के किनारे विस्थापित होकर शरण लिए हुए है.
कटिहार : शहर में बाढ़ का पानी घुसने के 36 घंटा बीत जाने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सुधि नहीं ली गयी है. भूखे, प्यासे बाढ़ पीड़ित बिलबिला रहे हैं. इससे बाढ़ पीड़ितों में रोष गहराता जा रहा है. शहर के वार्ड संख्या 3, 5 ,6, 7,21, 22, 24, 25, 45 वार्ड में बाढ़ का पानी घुसने से कोहराम मचा है. लोग अपना घर बार छोड़कर ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. कुछ लोग छत पर प्लास्टिक का तंबू तान कर रह रहे हैं. कुछ लोग अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिए हुए हैं. शहर के वार्ड संख्या तीन छींटाबाड़ी के आसपास, वार्ड संख्या छह ह्रदयगंज, सियालपाड़ा, वार्ड संख्या सात बुद्धुचक, वार्ड संख्या 17 अमीनाबाद,
वार्ड संख्या 21 तीयरपाड़ा, बंगाली टोला, वार्ड संख्या चार कदवा रामपाड़ा, बैगना हाजी टोला, वार्ड संख्या 45 के वंशी नगर, बैगना, डेहरिया भट्ठा टोला, इस्लामपुर, वर्मा नगर, परतैली मोहल्ले के लोग पूर्णता बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं. बुधवार की सुबह 8:00 बजे अचानक कटिहार नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के हाजी टोला बैगना में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से लगभग एक हजार की आबादी बेघर हो गयी थी. घरों के चारों ओर चार से पांच फीट से अधिक पानी आ जाने के कारण लोग समीप के रेलवे पटरी के दोनों किनारों में शरण लिए हुए हैं. रेलवे पटरी के दोनों किनारों में लगभग 300 से अधिक परिवार अपना डेरा डाल चुके हैं. हालांकि अभी ट्रेन का परिचालन बंद है. बावजूद रिलीफ ट्रेन का परिचालन जारी है. जान जोखिम में रखकर रेलवे लाइन के किनारे लोग शरण लिए हुए हैं. इन बाढ़ पीड़ितों को न खाने की व्यवस्था है न पेयजल. कमोबेश सभी वार्ड का यही दृश्य है. वही धीरे-धीरे बाढ़ के 8 वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. मकान वाले अपने छत पर डेरा डाले हैं. झोपड़ी में रहने वाले दर-दर की ठोकर खा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement