28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-चीन की तल्खी का असर राखी पर भी

सोशल मीडिया में भी चीनी राखियों के बहिष्कार की मुहिम देसी राखियों से पटे बाजार, दुकानों की बढ़ी रौनक कटिहार : रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. राखी की खरीदारी में महिलाएं व युवतियां जुटी हैं. इस बार बाजार में चीनी राखी कम है. अपने देश में […]

सोशल मीडिया में भी चीनी राखियों के बहिष्कार की मुहिम

देसी राखियों से पटे बाजार, दुकानों की बढ़ी रौनक
कटिहार : रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर राखी का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. राखी की खरीदारी में महिलाएं व युवतियां जुटी हैं. इस बार बाजार में चीनी राखी कम है. अपने देश में तैयार हुई राखियों से पूरा बाजार पटा हुआ है. आमलोग भी इस राखी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. गौरतलब हो कि इस समय भारत-चीन के रिश्ते तल्ख होने के चलते सोशल मीडिया में चीनी सामान के बहिष्कार की मुहिम चल रही है. इससे लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि चीनी सामग्री की खरीदारी
करने से चीन को फायदा हो रहा है. इसलिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए. ऐसा करके हम उनकी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा सकते हैं.
ग्राहक देसी राखी ही खरीद रहे
शुक्रवार को कटिहार बाजार में राखी खरीदारों की खासी भीड़ देखी गयी. बाजार में देसी राखियां ही दिख रही हैं. दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक भी राखी खरीदने से पहले एक बार जरूर पूछते हैं कि राखी चीनी तो नहीं है. दुकानदार भी गर्व से कहते हैं कि चीनी आंख दिखा रहा है, तो हम लोग उसका सामान क्यों बेचें. श्यामा टॉकीज गली में राखी दुकानदार सोनू गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां देसी राखी 24 रुपये से लेकर 480 रुपये तक के रेंज में उपलब्ध है. मंगल बाजार स्थित राखी दुकानदार विनय पोद्दार ने बताया कि ग्राहक देसी राखी की ही मांग कर रहे हैं. राखी की बनावट व सुंदरता को देख कर ग्राहक को पसंद भी आ रहा है. हमारे यहां पांच रुपये से लेकर 10 रुपये तक की राखी उपलब्ध है. शहर के विभिन्न हिस्सों में भी चीनी राखियों का बहिष्कार किया गया है और पूरा बाजार देसी राखियों से पटा पड़ा है. वहीं दुकानों में राखी पर बज रहे गीत भी लोगांे को लुभा रहे हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें