19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूत करेंगे जागरूक कवायद . ओडीएफ के लिए चलेगा अभियान

चिह्नित पंचायतों में तैनात होंगे स्वच्छता दूत कटिहार : जिले के ग्रामीण इलाके को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नये तरीके से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए स्वच्छता दूत को को चिह्नित पंचायतों में तैनात किया जायेगा. यह स्वच्छता दूत घर घर जा कर लोगों को शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित करेंगे. […]

चिह्नित पंचायतों में तैनात होंगे स्वच्छता दूत

कटिहार : जिले के ग्रामीण इलाके को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए नये तरीके से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए स्वच्छता दूत को को चिह्नित पंचायतों में तैनात किया जायेगा. यह स्वच्छता दूत घर घर जा कर लोगों को शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित करेंगे. खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियां, महिलाओं और विकलांगों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुये लोगों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे. जिला जल एवं स्वच्छता समिति ने 168 स्वच्छता दूत के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरु की है. विभागीय सूत्रों की माने तो जिले के आठ प्रखंड में करीब 86000 परिवारों के बीच स्वच्छता दूत को भेजा जायेगा.
चिन्हित व सर्वेक्षित परिवारों को स्वच्छता दूत न केवल शौचालय बनाने को लेकर प्रेरित करेंगे, बल्कि शौचालय निर्माण कराने के बाद उसके उपयोग करने के लिए भी मोटिवेट करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए बकायदा दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया है. विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में स्वच्छता दूत के चयन प्रक्रिया को शुरु की गयी है. चयनित होने के बाद स्वच्छता दूत को विभागीय स्तर पर प्रशिक्षित भी किया जायेगा. उसके बाद संबंधित प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति जायेगी. चयनित स्वच्छता दूत जिले के अमदाबाद, आजमनगर, बरारी, बलरामपुर, बारसोई, कदवा, कोढ़ा व मनिहारी आदि प्रखंड के चिन्हित पंचायत में कैम्प में करेंगे तथा उन लोगों को मोटिवेट करेंगे.
घर-घर जायेंगे स्वच्छता दूत : विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य विशेष अभियान चलाया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता योजना के तहत पंचायतों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए माइक्रो प्लानिंग के जरिये खुले में गतिविधि शुरू की जायेगी. इसका फॉलोअप भी किया जायेगा. विभागीय निर्देश के आलोक में डीएम मिथिलेश मिश्र लगातार इसकी निगरानी भी कर रहे है. निष्पक्ष एवं स्वच्छ तरीके से योग्य व्यक्ति को स्वच्छता दूत बनाने को लेकर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवश्यक तैयारी भी प्रशासनिक स्तर पर की गयी है.
स्वच्छता दूत के लिए युवाओं ने दिखायी रुचि : जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा जारी निर्धारित प्रक्रिया के तहत सव स्वच्छता दूत इसके लिए 839 आवेदन आठ प्रखंड के लिए प्राप्त किये गये है. इनमें से 628 आवेदन सही पाये गये है. 839 आवेदनकर्ताओं में से 105 महिलाएं हैं. अंतिम चयन 6 अगस्त को लिखित परीक्षा, समूह चर्चा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा. इसके लिए हरि शंकर नायक उच्च विद्यालय मध्य विद्यालय के प्रांगण में चयन प्रक्रिया आयोजित की जायेगी. लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की सूची जिला के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. रविवार को लिखित परीक्षा व अन्य प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से चयनित अभ्यार्थियों की सूची जिला के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. जिला जल एवं स्वच्छता समिति के अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित कर स्वच्छता दूत को 8 प्रखंडों में पंचायत स्तर पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें