27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम्रपाली एक्सप्रेस में पुलिस ने की छापेमारी

कटिहारः अमृतसर से चल कर कटिहार को आनेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की देर रात जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो पर आकर रूकी. पहले से तैनात पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बल के जवानों ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी ट्रेन के डब्बों से उतरने वाले यात्रियों व उनके समानों की गहन जांच […]

कटिहारः अमृतसर से चल कर कटिहार को आनेवाली आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार की देर रात जैसे ही प्लेटफार्म संख्या दो पर आकर रूकी. पहले से तैनात पुलिस कर्मियों व अर्धसैनिक बल के जवानों ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी ट्रेन के डब्बों से उतरने वाले यात्रियों व उनके समानों की गहन जांच पड़ताल की. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मचा रहा. छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीपीओ राकेश कुमार कर रहे थे. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि अमृतसर से आने वाली अम्रपाली एक्सप्रेस में अपराधी आपत्तिजनक समान या हथियारों के साथ आ रहे है.

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी सजग हो गये और बड़ी संख्या में पुलिस बलों एवं अर्धसैनिक जवानों के साथ कटिहार रेल स्टेशन पर पहुंच गये. पुलिस के एक साथ इतने संख्या में पहुंचने से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच अफरा तफरी उत्पन्न हो गयी. यात्री सोचने को विवश हो गये आखिर इतनी संख्या में पुलिस के जवान एका-एक क्यों पहुंच हुए हैं. एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस सर्वप्रथम एक नंबर प्लेटफार्म पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. हर रास्ते पर पुलिस के जवानों को लगा दिया गया.

इसी बीच यात्रियों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना दी गयी कि अम्रपाली एक्सप्रेस दो नंबर प्लेटफार्म पर आयेगी. ऐसे में पुलिस को अपनी रणनीति में तुरंत परिवर्तन करना पड़ा और सभी जवानों को दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने का निर्देश दिया गया. दो नंबर प्लेटफार्म पर अम्रपाली ट्रेन के आने की घोषणा होने से परेशानी यह बढ.गयी कि उस प्लेटफार्म से होकर कई रास्ते हैं. जहां से यात्री आराम से निकल जाते हैं. आनन-फानन में सभी रास्तों पर जवानों की तैनाती कर दी गयी. जैसे ही अम्रपाली ट्रेन दो नंबर प्लेटफार्म पर आकर रूकी और यात्री ट्रेन से उतरे सभी की तलासी शुरू कर दी गयी. यात्री हक्के बक्के थे कि आखिर पुलिस इतनी बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पर क्यों है.

कोई कह रहा था लगता है आतंकवादी की सूचना मिली होगी तो कोई कह रहा था चुनाव के कारण पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. कई यात्रियों की स्थिति डर से खराब हो जा रही थी. सभी यात्रियों व उनके समानों की जांच के दौरान बैग, एटैची, बोरा, थैला आदि की जांच की गयी. इससे यात्रियों को स्टेशन परिसर से निकलने में काफी विलंब हो गया. बाद में पुलिस ने अम्रपाली ट्रेन के खाली बोगी की भी गहन जांच पड़ताल की. परंतु पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

सेमापुर में रोका गया ट्रेन

आम्रपाली ट्रेन को सेमापुर रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक रोका गया था. पुलिस को आशंका है कि अपराधी वही आपत्ति जनक समानों के साथ उतर गये होंगे. यात्रियों ने कहा कि बेवजह ट्रेन को सेमापुर रेलवे स्टेशन पर रोका गया. जबकि अम्रपाली एक्स्रपेस ट्रेन का वहां ठहराव भी नहीं है. छापेमारी अभियान में पुलिस को सफलता नहीं मिलने से कई सवाल भी उठे हैं. क्योंकि जांच पड़ताल के नाम पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी.

चुनाव को ले चला अभियान

सूत्रों के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इतने बड़े पेमाने पर छापेमारी अभियान रेलवे स्टेशन पर चलाया गया. जानकारों का कहना है कि इतने बड़े पेमाने पर आज तक ट्रेन में छापेमारी अभियान नहीं चला है. इस मौके पर नगर थाना प्रभारी, सहायक थाना प्रभारी सहित सैकड़ों जवान शामिल थे.

कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ राकेश से बात करने पर उन्होंने कहा कि अम्रपाली ट्रेन में अपराधियों के आने की सूचना मिली थी. जिसके बाद छापेमारी की गयी. लेकिन सफलता नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें