कटिहार : नगर निगम के वार्ड संख्या 25 के अंबेडकर कॉलोनी में डायरिया से बचाव पखवारा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र, एमएलए तारकिशोर प्रसाद, मेयर विजय कुमार सिंह, सीएस डॉ श्याम चंद्र झा, डिप्टी मेयर मंजूर खान ने किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि इस कॉलोनी के लोग पूरे शहर की सफाई में योगदान देते हैं. कॉलोनी को भी साफ रखा जाये एवं यहां के निवासियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं मिलें.
डीएम ने कहा कि डायरिया से बचाव हेतु जागरूकता के उद्देश्य आयोजित किया गया है. हाथ को साबुन से स्वच्छ ढंग से धोकर भोजन करें. उन्होंने कहा कि डायरिया होने पर वह ओआरएस के घोल जिंक टेबलेट का इस्तेमाल करना चाहिए. कार्यक्रम में हाथ धोने के तरीके, डायरिया होने पर ओआरएस के उपयोग की विधि आदि की जानकारी सीएस ने दी. एमएलए तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पानी को उबाल कर पीएं. गरम भोजन करें एवं खाना एवं पानी को ढक कर रखें.
मेयर विजय कुमार सिंह ने कहा कि खासकर बरसात के दिनों में बच्चे डायरिया का शिकार होते हैं. ऐसी स्थिति में आवश्यक है कि आज के इस कार्यक्रम में बचाव के बताये गये तरीके का पालन किया जाये. डीएम एवं विधायक तारकिशोर प्रसाद, मेयर विजय सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण भी किया.