कटिहार : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे कटाव को लेकर जिला जन संघर्ष मोरचा की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. दौरा करने के बाद मोरचा की कार्यकारिणी की बैठक में उस पर विमर्श किया गया. उसके बाद डीएम को पूरी स्थिति से अवगत कराया गया. साथ ही मोरचा की ओर से डीएम को मांग पत्र भी सौंपा गया. प्राणपुर प्रखंड स्थित लालगंज पंचायत के भगत टोला तथा काठगर पंचायत के दुर्गापुर में बाढ़-कटाव की बदतर स्थिति को लेकर क्षोभ प्रकट किया.
डीएम से मिलने के बाद मोरचा के अध्यक्ष सह पूर्व प्राचार्य डॉ राजेंद्र नाथ मंडल ने बताया कि भगत टोला एवं दुर्गापुर में स्थिति गंभीर बनी हुई है. बाढ़ का पानी कई गांवों को घेरे हुए है. बाढ़-कटाव के चलते लोग गांव को खाली कर रहे हैं. उत्तरी लालगंज पंचायत के लोगों के हवाले से उन्होंने बताया कि कटाव निरोधक कार्य पूर्व में नहीं कराया गया था. अभी जब कटाव शुरू हुआ है. तब चार-पांच दिन से कटाव निरोधक कार्य शुरू हुआ है. भगत टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थिति पूरी तरह खतरे में है. यह विद्यालय कभी भी नदी में विलीन हो सकता है.