कदवा : महानंदा और रिंगा नदी में पिछले 24 घंटे में हुई अचानक वृद्धि के कारण कदवा के निचले गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. कई गांवों के लोगों का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय एवं थाना मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है. जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में महानंदा और रिंगा नदी के जल स्टार में वृद्धि के कारण प्रखंड के निचले गांवों क्रमशः
पलराबाड़ी, बृन्दाबाड़ी, मोहना, बेरहो, चौकी, बलिहारपुर, मुकुरिया, धपरसीया, धनगामा आदि में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. बाढ़ के पानी प्रवेश करने से गांवों के कई रास्ते अवरुद्ध हो गया है. प्रशासनिक स्तर पर अब तक नावों की व्यवस्था नहीं की गयी है. अंचल पदाधिकारी ने बताया कि वास्तु स्थिति का जायज लिया जा रहा है.
कहीं धरी की धरी न रह जाये बाढ़ पूर्व तैयारी
जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ को देखते हुए अपनी तैयारी पूरी कर देने का दावा किया है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी 30 जून तक बाढ़ पूर्व तैयारी कर लेने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में जिला प्रशासन में बाढ़ पूर्व तैयारी पूरी करने का दावा किया है. हालांकि जिस तरह नदियों में उफान है, उससे लगता है कि कहीं बाढ़ पूर्व तैयारी धरी की धरी न रह जाये. जिला प्रशासन ने बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर नाव, पॉलीथिन शीट, खाद्यान्न, शरण स्थल, पशुचारा सहित अन्य जरूरी व्यवस्था कर लिये जाने की बात कही है.
जिला प्रशासन ने 257 नये नाव की खरीदारी की है. इसमें से करीब 50 नाव समाहरणालय परिसर पहुंच चुका है. इन नावों का निबंधन करने के बाद विभिन्न अंचलों में भेजा जा रहा है. संभावित बाढ़ को देखते हुए पहले से सरकारी 43 व निजी 429 नाव की व्यवस्था की गयी है. जबकि 192 शरण स्थल को चिह्नित किया गया है. तटबंध की सुरक्षा के लिए 272 होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है.