मनिहारी : मनिहारी शहर के पीएचसी, पुराना हाट के पीछे गंगा नदी से कटाव हो रहा है. इससे कटाव स्थल के आसपास के लोग दहशत में है. सांसद तारिक अनवर ने मनिहारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व हाट के पीछे हो रहे गंगा नदी के कटाव का जायजा लिया. सांसद ने इस दौरान जल संसाधन विभाग के अभियंता से जानकारी ली. सांसद तारिक अनवर ने बताया कि कटाव मनिहारी के लिए खतरा है. उन्होंने बताया कि डीएम से मिलकर कटाव के बारे में जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी तत्काल कटाव रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए. सांसद ने कहा कि इस कटाव के लिए स्थायी निदान बाढ के बाद होगी. इसके लिए डीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी से बात की जायेगी. मौंके पर एनसीपी नेता एनुल अंसारी, मो साजिद, जैनुदीन लतीफी, मो आरजु, फुरकान, शिवकुमार साह गौड मौजूद थे. वहीं इस कटाव से आस पास के लोग दहशत मे हैं.
मनिहारी हाट निवासी तस्लीम आरिफ उर्फ टुनटुन ने बताया कि मेरा घर कटाव स्थल से 10 मीटर पर है. रात में काफी डर लगता है. उन्होंने बताया कि हम लोग घर खाली करने का सोच रहे हैं. उन्होंने शनिवार शाम को बताया कि कटाव को रोकने के लिए अभी तक कोई भी कार्य नहीं किया गया है. नगर पार्षद गुलाब चौधरी व हारूण रसीद ने जल्द कटाव को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. कटाव स्थल पर जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार, कनीय अभियंता मुकेश कुमार मौजूद थे. कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने बताया कि तत्काल कटाव रोकने के लिए एनसी बेग पिचिंग की जायेगी. उन्होंने बताया कि 170 मीटर तक फ्लड फाइटिंग का कार्य होगा.