29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार : डीजे वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर

फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सेंटर बैंक के पास मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे स्टेट हाइवे-77 पर बरात में आये डीजे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. […]

फलका (कटिहार) : फलका थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार सेंटर बैंक के पास मंगलवार की अहले सुबह लगभग 3.30 बजे स्टेट हाइवे-77 पर बरात में आये डीजे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी. इसमें एक की मौत मौके पर ही हो गयी, जबकि दूसरे की सदर अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में

ले लिया.
दूल्हे के भांजे…
पूर्णिया जिले के इटहरी से बरात शनिवार को फलका हीरा सहनी के घर आयी थी. बराती के साथ पिकअप पर डीजे भी था. शादी होने के बाद लोग डीजे की फरमाइश करने लगे. लिहाजा कुछ बराती डीजे वाहन को धक्का देकर शादी समारोह में ला रहे थे. इसी बीच मीरगंज की ओर से आ रहे ट्रक ने डीजे वाहन को ठोकर मार दिया. इससे डीजे वाहन के परखचे उड़ गये. इस दुर्घटना में डीजे वाहन का चालक बिकेस ठाकुर पिता गोधन ठाकुर पूर्णिया पुरंधा निवासी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वहीं दूल्हे का भांजा कैलाश मंडल पिता आनंदी मंडल (30) पूर्णिया जानकीनगर निवासी की मौत सदर अस्पताल ले जाने के दौरान हो गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फलका थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी मौके पर पहुंचे व चालक सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. इस घटना के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार ही सुनायी दे रही थी.
ट्रक सहित चालक को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
इटहरी पूर्णिया से फलका आयी थी बरात, मरनेवाले दोनों व्यक्ति पूर्णिया के थे रहनेवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें