जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों के कारण हुईं.
Advertisement
ढाई वर्षीया बच्ची समेत दो की मौत दुखद. मनसाही व बारसोई में हुए हादसे
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गुरुवार को सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों घटनाएं तेज रफ्तार वाहनों के कारण हुईं. बारसोई : स्टेट हाइवे 98 के बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर मौलानापुर सुकटिहट्टा के निकट सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह ढाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची खानाबदोश समुदाय […]
बारसोई : स्टेट हाइवे 98 के बारसोई-बलरामपुर मुख्य सड़क पर मौलानापुर सुकटिहट्टा के निकट सड़क दुर्घटना में गुरुवार की सुबह ढाई वर्षीया बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची खानाबदोश समुदाय के पंडित बंजारन की पुत्री सुनीता कुमारी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बच्ची की मां ने बताया कि वह पानी लाने जा रही थी. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो की चपेट में वह आ गयी. दुर्घटना के बाद चालक ऑटो लेकर फरार हो गया. उक्त सड़क एकल पथ है और इस मार्ग पर नाबालिग लड़के भी ऑटो चलाते हैं. इसके कारण अक्सर कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है. स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क के दोहरीकरण के साथ-साथ प्रशासन से वाहन चालकों की तेज रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement