14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम कार्यालय में जड़ा ताला

विरोध . वार्ड पार्षदों ने निगम आयुक्त के खिलाफ खोला मोरचा, की नारेबाजी कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को निगम आयुक्त के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए निगम के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया तथा आयुक्त के विरुद्ध नारेबाजी की. कई घंटों तक कार्यालय में […]

विरोध . वार्ड पार्षदों ने निगम आयुक्त के खिलाफ खोला मोरचा, की नारेबाजी

कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक वार्ड पार्षदों ने मंगलवार को निगम आयुक्त के विरुद्ध मोरचा खोलते हुए निगम के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया तथा आयुक्त के विरुद्ध नारेबाजी की. कई घंटों तक कार्यालय में ताला जड़ा रहा. उपमेयर के आश्वासन पर बुधवार को मेयर, निगम आयुक्त के साथ वार्ता कर समस्या के समाधान की बात पर वार्ड पार्षदों ने कार्यालय का ताला खोला. प्राप्त जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र में वार्ड पार्षद के साथ भेदभाव किया जाता है,
जिससे क्षुब्ध होकर कुछ वार्ड के वार्ड पार्षद आक्रोशित हो उठे और निगम कार्यालय पहुंच गये तथा निगम कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मियों को बाहर करते हुए वार्ड पार्षदों ने निगम में ताला जड़ दिया तथा निगम के आयुक्त के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. क्षुब्ध वार्ड पार्षदों में अनुराधा कुमारी 25 नंबर वार्ड, अनिता शर्मा 01, उषा देवी 09, बबली देवी 21, रिंकू देवी 18, नशौद कुरेशी 20, दीपक पासवान 13, पप्पू पासवान 08, नुसरत खातून 41 नंबर वार्ड के पार्षदों ने कहा कि पेंशन योजना, आवास योजना, शौचालय, बिजली, साफ- सफाई,
कर्मंचारी की कमी, डस्टबिन की अनुपलब्धता, साथ ही सड़क, नाला, की स्थिति जर्जर, जल जमाव व अन्य समस्याओं को लेकर उनके वार्ड में अक्सर कमी रहती है. इस बात की जब भी शिकायत आयुक्त या फिर अन्य अधिकारी से की जाती है, तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया जाता है. वार्ड पार्षदों ने आयुक्त पर मामले में शिथिलता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि है
उनके वार्ड के साथ भेदभाव भी किया जाता है. आक्रोशित वार्ड पार्षदों ने कहा कि उनके वार्ड में सफाई, नित्य कचरा का उठाव नहीं होने तथा विकास का कार्य नहीं होने के कारण उसके वार्ड के लोग वार्ड आयुक्त से असंतुष्ट रहते हैं साथ ही उनकी जीत को लेकर भी कई बातें करते हैं.
विकास के मामले में वार्ड काफी पिछड़ा
वार्ड की उपेक्षा करने का ठीकरा क्षुब्ध वार्ड आयुक्तों ने निगम आयुक्त पर फोड़ा. कार्यालय गेट के समीप ताला मारकर बैठी वार्ड आयुक्तों में अनिता शर्मा, अनुराधा कुमारी, दीपक कुमार व अन्य ने कहा कि कई बार इसकी शिकायत मेयर व डिप्टी मेयर से भी कर चुके हैं. बावजूद उनके वार्ड की स्थिति जस की तस बनी रहती है, जबकि अन्य वार्डों की स्थिति इससे काफी बेहतर है, जहां नित्य कचरा का उठाव किया जाता है. हमारे वार्ड में लाइट की पर्याप्त व्यवस्था भी नहीं है. वैसे कुछ वार्ड आयुक्त जिनकी निगम में तूती बोलती है, उनके वार्ड में एक ही बिजली के खंभे में वेपर लाइट तथा एलइडी लाइट भी जलते हैं.
डिप्टी मेयर के हस्तक्षेप से खुला ताला
इधर निगम कार्यालय में ताला जड़ने की खबर मिलते ही डिप्टी मेयर मंजूर खां निगम कार्यालय पहुंचे तथा कार्यालय में ताला जड़े वार्ड पार्षदों को समझाने-बुझाने में जुट गये. श्री खां के आश्वासन पर क्षुब्ध वार्ड पार्षदों ने निगम कार्यालय का ताला खोलने दिया. श्री खां ने बताया कि बुधवार को मेयर व आयुक्त वार्ता कर वार्ड पार्षदों की समस्या का निदान करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें