10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर के लिए जारी करें कैलेंडर: डीएम

कटिहार : समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुये कहा कि जिले में कार्यरत ब्लड बैंक के लिये रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण संबंधी प्रतिवेदन अनुमंडलवार तैयार […]

कटिहार : समाहरणालय के कार्यालय वेश्म में मंगलवार को जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने निर्देश देते हुये कहा कि जिले में कार्यरत ब्लड बैंक के लिये रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण संबंधी प्रतिवेदन अनुमंडलवार तैयार कराया जाय. जिससे इसका अनुश्रवण प्रशासनिक इकाई के माध्यम से किया जा सके. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुये कहा कि कैलेंडर बनाकर रक्तदान शिविर का आयोजन कराये. प्रत्येक महीने कम से कम तीन-तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें.

उन्होंने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि अनाधिकृत रूप से संचालित ब्लड बैंकों के विरुद्ध छापेमारी कर कार्रवाई की जाय. जिस प्राइवेट नर्सिंग होम में ब्लड ट्रांसफ्यूजन कार्य होता है. उनका भी मासिक प्रतिवेदन प्राप्त करें. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि अप्रैल 2016 से मार्च 2017 तक जिले में 3049 पंजीकृत टीबी मरीजों में से 1986 मरीजों का एचआईवी जांच की गयी. जिसमें से 14 मरीज एचआईवी एवं टीबी के रोगी पाये गये. मार्च 2017 तक एआरटी में 1725 पुरुष एवं 1353 महिला मरीज को दवा उपलब्ध करायी जा रही है. डीएम ने एड्स की रोकथाम को लेकर प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता अभियान से संबंधित गतिविधियों को बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ श्याम चंद्र झा. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन मिश्रा. जिला स्वास्थ्य प्रबंधक निलेश कुमार. समिति के डीपीएम शौनिक प्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें