26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान से दो लाख की मांगी रंगदारी, नहीं देने पर की पिटाई

थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में हार्वेस्टर चलाने व किसान से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामल प्रकाश में आया है. रंगदारी देने से मना करने पर गांव के दो लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने के मामले में पीड़ित किसान द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है.

रामगढ़. थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में हार्वेस्टर चलाने व किसान से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामल प्रकाश में आया है. रंगदारी देने से मना करने पर गांव के दो लोगों द्वारा बुरी तरह मारपीट करने के मामले में पीड़ित किसान द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी गयी है. थाने को दिये गये आवेदन में बराढ़ी गांव के किसान आलोक कुमार राय ने कहा है कि रविवार की देर रात वह गांव के रामानुज पाल के यहां निमंत्रण पर गये थे. वही पर गांव के आशुतोष राय व उनके पिता रविकांत राय द्वारा खेत में हार्वेस्टर चलाने व दो लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही. मेरे द्वारा विरोध करने पर दोनों लोगों मुझे बुरी तरह से पीटते हुए गला दबाकर सीने पर चढ़ा गये, जिससे मैं बेहोश हो गया. इसके बाद किसी तरह घायल अवस्था में परिजनों द्वारा मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नुआंव लाया गया. पीड़ित ने बताया कि दोनों पिता पुत्र के ऊपर पूर्व से भी थाने में संगीन धाराओं के तहत पांच अलग-अलग कांडों में मुकदमा दर्ज है, जिसमें वह जेल भी जा चुके हैं. बीते दिनों वह न्यायालय से जमानत पर बाहर आया है. मामले में पीड़ित द्वारा पुलिस से जान बचाने की गुहार लगाते हुए न्याय की मांग की गयी है. इधर, थाने में प्राथमिक दर्ज होने के बाद दोनों आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा सोमवार की देर रात उनके घर पर छापेमारी की गयी है. वहीं, सब इंस्पेक्टर ने बताया बहुत जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें