Advertisement
छाया रहा वृद्धा पेंशन व आवास योजना में गड़बड़ी का मुद्दा
पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमुख कांति देवी ने की. संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया. बैठक की शुरुआत में प्रमुख कांति देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर धांधली का […]
पंचायत समिति की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार भवन में मंगलवार को पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रमुख कांति देवी ने की. संचालन बीडीओ मनोज कुमार ने किया.
बैठक की शुरुआत में प्रमुख कांति देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर धांधली का मुद्दा उठा कर जांच की मांग की. इसके जवाब में बीडीओ ने कहा कि लिखित आवेदन दिया जाये, जांचोपरांत गलत पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. सबार पंचायत की बीडीसी भाग एक की रीता देवी ने शौचालय की राशि, नाली गली का निर्माण, आवास योजना में रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.
सबार पंचायत के भाग दो की बीडीसी दुखी मल्लाह ने वृद्धा पेंशन में गड़बड़ी व 12 चापाकल खराब होने का मामला उठाया. पंचायत अमांव भाग दो के बीडीसी विष्णु सिंह ने सवाल उठाया कि इंदिरा आवास की सूची में आवास सहायक के बिचौलियों द्वारा रुपये की मांग की गयी.
खरेंदा पंचायत के बीडीसी जहांगीर अंसारी सवाल किया कि वृद्धापेंशन की समस्या कब तक खत्म होगी व आवास योजना में गरीब लोगों का नाम जोड़ा जा सकता है या नहीं. पसाई मुखिया अमृत आनंद उर्फ सन्नी सिंह ने सवाल उठाते हुए पंचायतवार वृद्धापेंशन सूची की मांग की. उपप्रमुख नथुनी पासवान ने कई अधिकारियों के अनुपस्थित रहने का मामला उठाया. बेलाव मुखिया सीमा देवी ने अकोढ़ी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र दो की सेविका रीता देवी द्वारा कन्या सुरक्षा योजना में नाम चढ़ाने के लिए एक हजार रुपये की मांग की जा रही है.
कुड़ारी मुखिया सत्येंद्र सिंह ने सिसवार विद्यालय के सभी शिक्षकों का तबादला करने की मांग की. इसके साथ क्षेत्र के कई मुद्दों को लेकर बीडीसी व मुखिया द्वारा बैठक में उठाया गया. मौके पर बेलाव थानाध्यक्ष सुदामा कुमार सिंह, प्रखंड समन्वयक रविशंकर बिहारी, बीएओ सरोज कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार, सबार थाना से दारोगा सिंह, बड़कागांव बीडीसी रीना देवी, बड़कागांव मुखिया अरविंद सिंह, भीतरीबांध मुखिया अंबिका राम व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement