10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 घंटे बाद भी बरांव नहीं पहुंचे अधिकारी

रामपुर. गुरुवार को करमचट थाना क्षेत्र के बरांव गांव में गैस सिलिंडर के रिसाव से आग लग गयी थी. इसमें सरेंद्र प्रजापति के घर रिश्तेदार के 12 लोग जख्मी हो गये थे. एक तीन वर्षीय बच्चे की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय चंदौली में जाम में एंबुलेंस फंस जाने के कारण मौत हो […]

रामपुर. गुरुवार को करमचट थाना क्षेत्र के बरांव गांव में गैस सिलिंडर के रिसाव से आग लग गयी थी. इसमें सरेंद्र प्रजापति के घर रिश्तेदार के 12 लोग जख्मी हो गये थे. एक तीन वर्षीय बच्चे की इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय चंदौली में जाम में एंबुलेंस फंस जाने के कारण मौत हो गयी थी.

मृत बच्चा अमित कुमार सुरेंद्र प्रजापति का पुत्र बताया गया. जानकारी के मुताबिक, मृत बच्चा अमित का गुरुवार को ही परिजनों द्वारा चंदौली से वापस गांव पर आकर अंतिम संस्कार किया गया. गौरतलब है कि गुरुवार की शाम सुरेंद्र प्रजापति (शिक्षक) के भाई गुड्डू प्रजापति का तिलक था. इसके लिए घर में सभी प्रकार की तैयारी चल रही थी. सुबह खाना बनाने के दौरान गैस सिलिंडर के रिसाव होने से उससे आग पकड़ लिया. इसके बाद आग की चपेट में आने से 12 लोग जख्मी हो गये थे. अभी भी गंभीर स्थिति वाले तीन लोगों का इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है और कुछ लोगों का इलाज चेनारी के निजी क्लिनिक में चल रहा है.

सहायता हेतु नहीं पहुंचे कोई : परिजन कंकू प्रजापति ने बताया कि हमारे यहां गैस सिलिंडर से आग लगने से कई लोग जख्मी जख्मी हो गये और एक नाती की मौत हो गयी. लेकिन, अभी तक यानी 36 घंटे बाद भी प्रखंड व जिला से एक भी अधिकारी सहायता देने के लिए नहीं पहुंचे. इसकी सूचना प्रखंड व जिला प्रशासन को दे दी गयी है. इससे लोगों में प्रखंड व जिला प्रशासन के प्रति गुस्सा व आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने बताया कि इतना बड़ी घटना गांव में होने के बाद भी कोई अधिकारी व विधायक या सांसद जानकारी लेने के लिए नहीं आये हैं.
घर का बूझ गया चिराग : लोगों ने बताया कि सुरेंद्र प्रजापति का अमित कुमार (तीन वर्ष) इकलौता पुत्र था. दो बच्ची है खुशबू कुमारी ( आठ वर्ष) व नेहा कुमारी(छह वर्ष) है. इकलौता पुत्र अमित की मौत से पूरे गांव में अभी भी मातम पसरा हुआ है. घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. लोगों को आग से बचाने में सुरेंद्र भी बुरी तरह जख्मी हो गये. गंभीर स्थिति में वाराणसी में इलाज चल रहा है. गुरुवार को अमित की मौत की खबर सुरेंद्र को नहीं बताया गया था. शुक्रवार को होश आने के बाद सुरेंद्र को इकलौते पुत्र अमित की मौत की खबर की जानकारी हुई तो वे रोने लगे. मृत पुत्र अमित के पिता सुरेंद्र रोते-रोते बेहोश हो गये. इसके बाद डॉक्टरों द्वारा कुछ समय बाद होश में लाया गया. पुत्र की मौत से मां सविता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. रोते-रोते बेहोश हो जा रही है. गुरुवार को गांव में चूल्हे तक नहीं जल पाया.
कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में आपदा प्रबंधन पदाधिकारी केके उपाध्याय ने बताया कि जख्मी मरीजों के इलाज के लिए तीन दिन के हॉस्पिटल का 4500 रुपये प्रति व्यक्ति व उसके आगे दिन रहने पर उसके हिसाब से देने का प्रावधान है. पीड़ित परिवार को प्रशासन के तरफ से संभव सहायता राशि दी जायेगी. पीड़ित परिजनों द्वारा अभी तक कोई जानकारी भी नहीं दी गयी है. अखबार के माध्यम से जानकारी हुई है. इसके बाद रामपुर सीओ को पीड़ित परिवार के घर जाने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें