13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदोखर से मोहनिया में 132 केवी बिजली सप्लाइ आज होगी शुरू

मोहनिया (शहर) : अब मोहनियावासियों के साथ-साथ भभुआ व चैनपुर के लोगों को बिजली की कमी नहीं होगी. सोमवार को सीधे नदोखर ग्रिड से मोहनिया पावर ग्रिड को 132 केवी बिजली मिलेगी. इसकी जानकारी देते हुए पावर ग्रिड, नदोखर के एसडीओ अभिषेक गौरव व इसीआइ कंपनी के अधिकारी निर्भय कुमार ने बताया कि पुसौली स्थित […]

मोहनिया (शहर) : अब मोहनियावासियों के साथ-साथ भभुआ व चैनपुर के लोगों को बिजली की कमी नहीं होगी. सोमवार को सीधे नदोखर ग्रिड से मोहनिया पावर ग्रिड को 132 केवी बिजली मिलेगी. इसकी जानकारी देते हुए पावर ग्रिड, नदोखर के एसडीओ अभिषेक गौरव व इसीआइ कंपनी के अधिकारी निर्भय कुमार ने बताया कि पुसौली स्थित नदोखर पावर ग्रिड से सीधे अब मोहनिया पावर ग्रिड के लिए 132 केवी सप्लाइ की शुरुआत सोमवार को 10 बजे से किया जायेगा.

इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. नदोखर से मोहनिया पावरग्रिड जुड़ जाने से बिजली की कमी व लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो जायेगी. साथ ही बताया कि बिजली की सप्लाइ चालू होने के समय सोमवार को डेहरी से अधीक्षण अभियंता, विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ मोहनिया सीओ व थानाध्यक्ष उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा स्थानीय समाजसेवी उपस्थित रहेंगे.

बिजली चालू के दौरान सावधानी बरते : बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नदोखर पावर ग्रिड के एसडीओ गौरव पांडेय ने बताया कि सोमवार को 132 केवी बिजली सप्लाइ चालू किया जायेगा. इसके दौरान कुदरा प्रखंड के नदोखर, झलखोरीया मोहनिया प्रखंड के पुसौली केवड़ी, अमेठ, पकड़ीहार, अमरपुरा व अवारी सहित भभुआ प्रखंड के मचिआव गांव के ग्रामीण हाइ वोल्टेज पोल से दूर रहें, ताकि इस दौरान कोई घटना न हो सके.
मोहनिया, भभुआ व चैनपुर के लोगों को नहीं होगी बिजली की कमी
अब सीधे नदोखर ग्रिड से मोहनिया ग्रिड को मिलेगी बिजली
मोहनिया में बिजली सप्लाइ से होगा फायदा
सोमवार से मोहनिया ग्रिड को नदोखर पावर ग्रिड से जुड़ जाने के बाद उपभोक्ताओं को काफी फायदा होगा. नदोखर ग्रिड के एसडीओ ने बताया कि यदि नदोखर ग्रिड से निर्विरोध बिजली मिलेगी तो बिजली सरप्लस मिलेगी, जिसके बाद वोल्टेज में सुधार होगा. मोहनिया पावर ग्रिड से भभुआ, मोहनिया, चैनपुर में बिजली सप्लाइ होती है, जिसके बाद उक्त तीनों शहर में लो वोल्टेज से लेकर कई फायदा होंगे.
पहले डेहरी पावर ग्रिड से मिल रही थी बिजली
मोहनिया पावर ग्रिड को पहले डेहरी पावर ग्रिड से बिजली मिल रही था. एसडीओ ने बताया कि डेहरी से बिजली मिलने के दौरान बिजली की कमी व अधिक दूरी होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या थी. नदोखर मोहनिया से काफी नजदीक है. इससे बिजली पर्याप्त मात्रा मिलेगी. बिजली का लॉस भी कम होगा. इसके साथ लो वोल्टेज की समस्या भी नहीं रहेगी. एसडीओ ने बताया कि डेहरी ग्रिड भी मोहनिया से जुड़ा रहेगा और नदोखर ग्रिड भी यदि किसी ग्रिड में खराबी आती है तो एक दूसरे से बिजली सप्लाइ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें