17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंद्रपुरी जलाशय से 395 मेगावाट बिजली

नौहट्टा/चेनारी/भभुआ : सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के मटियांव में प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय के विस्तार स्थल निरीक्षण किया और इसकाे लेकर समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय परियोजना से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. इसमें बताया गया कि […]

नौहट्टा/चेनारी/भभुआ : सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को रोहतास जिले के नौहट्टा प्रखंड के मटियांव में प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय के विस्तार स्थल निरीक्षण किया और इसकाे लेकर समीक्षात्मक बैठक की.
इस दौरान जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार ने प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय परियोजना से संबंधित पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. इसमें बताया गया कि प्रस्तावित इंद्रपुरी जलाशय विस्तार स्थल वर्तमान इंद्रपुरी डैम से 80 किमी अपस्ट्रीम में स्थित है. इसका कुल कैचमेंट एरिया 55,636 वर्ग किमी होगा. यहां जल विद्युत का प्लांट भी बनेगा, जिसकी क्षमता 395 मेगावाट होगी. 3.9 किमी लंबे प्रस्तावित जलाशय से 8.74 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी.
इस पर करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. चार राजस्व गांव डूब क्षेत्र में आयेंगे. मुख्यमंत्री ने इससे विस्थापित होनेवालों के पुनर्वास के संबंधित प्रावधानों को भी इस योजना में शामिल करने का निर्देश दिया. बैठक के बाद सीएम ने प्रस्तावित जलाशय क्षेत्र का निरीक्षण किया और पूरे क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.
मौके पर जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, बिजली होल्डिंग कंपनी के सीएमडी प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. वहां से सीएम चेनारी प्रखंड स्थित दुर्गावती जलाशय परियोजना पहुंचे. वहां उन्होंने जलाशय की पूर्वी और पश्चिमी वितरणियों के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें