11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक थाना ऐसा, जो दर्ज नहीं कर सकता अपना भी केस

कैमूर का कुछिला थाने का भवन पड़ता है रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में कुछिला व गारा पंचायत को रोहतास के कोचस में कर दिया गया है स्थानांतरित दो पंचायतें मुखरांव व कोटा को कुढ़नी थाना क्षेत्र में शामिल करने का भेजा गया प्रस्ताव भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले में एक थाना ऐसा भी है, […]

कैमूर का कुछिला थाने का भवन पड़ता है रोहतास के कोचस थाना क्षेत्र में
कुछिला व गारा पंचायत को रोहतास के कोचस में कर दिया गया है स्थानांतरित
दो पंचायतें मुखरांव व कोटा को कुढ़नी थाना क्षेत्र में शामिल करने का भेजा गया प्रस्ताव
भभुआ कार्यालय : कैमूर जिले में एक थाना ऐसा भी है, जिसके पास अपने थाने से संबंधित कोई केस या प्राथमिकी दर्ज करने का अधिकार नहीं हैं. चोरी, पथराव, मारपीट जैसे किसी भी तरह के मामले को दर्ज करने के लिए उसे रोहतास जिले के कोचस थाना जाना होगा. कैमूर जिला में पड़नेवाला कुछिला थाना मौजूदा समय में कुछ इसी तरह की समस्या से गुजर रहा है. 19 जनवरी 2017 को सरकार ने कैमूर जिले के कुछिला थाना क्षेत्र में पड़नेवाले दो पंचायत कुछिला व गारा को रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया. कुछिला थाना क्षेत्र में कुल चार पंचायतें थीं.
दो पंचायतें कुछिला व गारा के रोहतास में शामिल होने के बाद अब कुछिला थाना क्षेत्र में सिर्फ दो थाना मुखरांव व कोटा बचे हुए हैं. इन दोनों पंचायतों में कुल 14 गांव पड़ते हैं, लेकिन सरकार द्वारा कुछिला व गारा को रोहतास में शामिल किये जाने से एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है. दरअसल, कैमूर जिला अंतर्गत पड़नेवाला कुछिला थाने का भवन कुछिला गांव में है. कुछिला व गारा पंचायत के कोचस थाना क्षेत्र में स्थानांतरित होने के बाद कुछिला थाने का भवन भी अब कोचस थाना क्षेत्र में पड़ता है. ऐसे में कुछिला थाना परिसर में कोई घटना घटती है, तो उसका भी केस दर्ज करने का अधिकार कुछिला थाने के पास नहीं है.
कुछिला थाने को अपना केस दर्ज कराने के लिए रोहतास जिले के कोचस थाने में जाना होगा. वर्तमान में स्थानांतरित हुए कुछिला व गारा पंचायत के सभी 13 गांवों का केस कोचस में दर्ज हो रहा है. कुछिला थाना क्षेत्र में बची दो पंचायतें मुखरांव व कोटा का केस कुछिला में दर्ज हो रहा है, लेकिन सरकार के आदेश के बाद उत्पन्न हुई इस नयी समस्या को दूर करने की कवायद शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें