बरहुली के पास हुई घटना, ट्यूशन जा रहा था सोनहन का मुकेश
इस सप्ताह सड़क दुर्घटना में दो की गयी जान, एक की हालत गंभीर
गाड़ी जब्त, चालक को लिया हिरासत में
भभुआ सदर : शुक्रवार सुबह नौ बजे साइकिल से ट्यूशन जा रहे एक छात्र की पिकअप के धक्के से मौत हो गयी. बालक सोनहन थाना क्षेत्र के बेगुदा गांव निवासी जीतेंद्र पांडेय का 12 वर्षीय बेटा मुकेश कुमार उर्फ झुन्नु है़ जानकारी के अनुसार मुकेश चौथी कक्षा का छात्र था़ वह ट्यूशन के लिए सोनहन जा रहा था. इसी दौरान भभुआ-कुदरा सड़क स्थित बरहुली और प्राणपुर गांव के समीप भभुआ की ओर से आ रहे पिकअप (दूध वाहन) ने छात्र को चपेट में ले लिया़ जबरदस्त धक्के से छात्र साइकिल सहित सड़क किनारे जा गिरा़ दुर्घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे़ सूचना पर तत्काल सोनहन थाना के दारोगा विंदेश्वरी कुमार मौके पर पहुंचे व छात्र को सदर अस्पताल में भरती कराया़ उसके सिर व नाक से रक्त स्त्राव हो रहा था़
उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाॅ विनय कुमार तिवारी ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर ले जाने को कहा. वाराणसी ले जाने के दौरान ही बेतरी के पास छात्र ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सोनहन थानाध्यक्ष गुफरान अली ने भगवानपुर के नौगढ़ गांव से पिकअप को जब्त कर चालक मोहनिया के संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. सुबह-सुबह हुए इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में छात्र के परिजनों सहित अन्य लोगों की भीड़ जुट गयी. महिलाओं को रोते देख अस्पताल में खड़े अन्य लोग भी भावुक हो उठे.
गाड़ियों की गति पर नहीं लग रही रोक
यह सप्ताह स्कूली छात्रों के लिए काल बन कर आया है़ तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग के चलते जहां एक छात्र व छात्रा असमय काल के गाल में समा गये वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो चुकी है़ पिछले मंगलवार को सीवों मेला के समीप ऑटो की तेज रफ्तार व ओवरलोडिंग के चलते हादसे की शिकार हुई एक छात्रा की मौत के बाद जिला पदाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी सहित एससपी, एसडीओ को तलब कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अधिकारियों ने भी ऑटो, मैजिक सहित दर्जनों वाहन पकड़े हैं, लेकिन मात्र ओवरलोड वाहनों पर ही ध्यान है़