Advertisement
बोतल, मोबाइल, गमछा व छाता लेकर गये, तो नहीं मिलेगा प्रवेश
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस बल की तैनाती सघन तलाशी के बाद लोगों को मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश भभुआ कार्यालय : 23 दिसंबर को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में होनेवाले चेतना सभा में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. चेतना सभा में आनेवाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी के बाद स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा. जगजीवन स्टेडियम […]
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस बल की तैनाती
सघन तलाशी के बाद लोगों को मिलेगा स्टेडियम में प्रवेश
भभुआ कार्यालय : 23 दिसंबर को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में होनेवाले चेतना सभा में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. चेतना सभा में आनेवाले हर व्यक्ति की सघन तलाशी के बाद स्टेडियम में प्रवेश मिलेगा. जगजीवन स्टेडियम में आयोजित सभा में पानी बोतल, गमछा, छाता, मोबाइल, झंडा, तख्ती, बैनर, फुलमाला, झोला लेकर आने पर रोक होगी. कोई भी व्यक्ति उक्त रोक लगाये गये सामान को लेकर स्टेडियम में प्रवेश न करे इसके लिए डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से हो कर गुजरना होगा. स्टेडियम में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जगजीवन स्टेडियम के पश्चिम में उत्तर के कोण पर स्थित गेट से पुरुषों का प्रवेश होगा.
वहीं पूरब में उत्तर की तरफ स्थित गेट से महिलाओं को प्रवेश मिलेगा जबकि, पूर्वी मुख्य गेट से मुख्यमंत्री एवं मंच पर जानेवाले वीवीआइपी को ही प्रवेश मिलेगा. मुख्यमंत्री के मंच के सामने डी बॉक्स में सभी के प्रवेश वर्जित है उसमें सिर्फ सुरक्षा बल के जवान होंगे. मुख्यमंत्री के मंच के बगल में स्थित दूसरे मंच पर जीविका कला जत्था के लोग शराबबंदी पर अपना कार्यक्रम देंगे.
स्टेडियम में महिला, पुरुष, जनप्रतिनिधि, प्रेस एवं वीआइपी लोगों के बैठने के लिए अलग व्यवस्था की गयी है.8 बजे से 3 बजे तक जयप्रकाश चौक से एकता चौक कैमूर स्तंभ तक परिचालन पर रोक : 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री के आगमन के दिन यातायात व्यवस्था में जिला प्रशासन द्वारा बदलाव किया गया है.
शहर के मुख्य मार्ग जयप्रकाश चौक से एकता चौक होते हुए कैमूर स्तंभ तक सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक वाहनों का परिचालन रोक दिया गया है. कैमूर स्तंभ एवं जयप्रकाश चौक के पास बैरियर लगाये जायेंगे. इसके साथ हीं वहां सुरक्षा पुलिस बल के जवान तैनात होंगे. पटेल चौक, जयप्रकाश चौक के तरफ से आनेवाली गाड़ियां बाइपास होते हुए अखलासपुर बस स्टैंड के रास्ते मोहनिया व कैमूर स्तंभ होते हुए सोनहन, बेलांव, कुदरा जायेंगी. इसके अलावे भभुआ आनेवाले प्रत्येक रास्तों पर वाहनों की सघन जांच जगह-जगह पर पुलिस के जवानों द्वारा की जायेगी.
सीएम से पहले डीएम ने की विकास कार्यों की समीक्षा
22 दिसंबर को मुख्यमंत्री द्वारा सासाराम में रोहतास के साथ ही कैमूर के विकास कार्यों की समीक्षा की जानी है. ऐसे में 21 दिसंबर यानी बुधवार की शाम को ही डीएम द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. इस दौरान डीएम ने जहां भी थोड़ी बहुत खामी दिखी, उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. इसके पूर्व डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थलों का स्वयं निरीक्षण किया. डीएम और एसपी द्वारा जगजीवन स्टेडियम, पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड, व्यापारमंडल, महाराणा प्रताप कॉलेज स्थित छात्रवास एवं हेलिपैड, मोहनिया के लोक शिकायत निवारण कार्यालय का जायजा किया.
10 हजार महिलाओं के बैठने की है व्यवस्था
चेतना सभा में बड़ी संख्या में जीविका एवं अन्य महिलाएं हिस्सा लेंगी. महिलाओं के बैठने के लिए सभा स्थल पर 10 हजार कुर्सियां लगायी गयी हैं. वहीं 500 जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. प्रशासन द्वारा आमलोगों के लिए भी बैठने की समुचित व्यवस्था चेतना सभा में करायी गयी है. इसके अलावे सभा में आये लोगों के लिए स्टेडियम के अंदर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की गयी है.
इन जगहों पर वाहनों की होगी पार्किंग
चेतना सभा में हिस्सा लेने के लिए भगवानपुर के तरफ से आनेवाली वाहनें पटेल कॉलेज छात्रवास के सामने फिल्ड में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वहीं चांद, चैनपुर से आनेवाले वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अटल बिहारी हाई स्कूल के मैदान में की गयी है. मोहनिया, अखलासपुर, सिकठी के तरफ से आनेवाले वाहन अखलासपुर बस स्टैंड के रास्ते बाइपास रोड से हवाई अड्डा के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है. वहीं सोनहन, बेलांव, कुदरा के तरफ से आनेवाले वाहन शहर के पूरब तरफ नवनिर्मित सोनहन बस पड़ाव में वाहनों को खड़ा करेंगे.
आज कारकेड का होगा रिहर्सल
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कारकेड का रिर्हसल 22 दिसंबर यानी आज किया जायेगा. मुख्यमंत्री के सुरक्षा में तैनात सुरक्षा अधिकारी बुधवार को हीं भभुआ पहुंच गये और उन्होंने सभी कार्यक्रम स्थल पर जा कर सुरक्षा से संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. गुरुवार की शाम सीएम सुरक्षा में तैनात जवान एवं अधिकारी कारकेट का रिर्हसल करेंगे. वहीं सुरक्षा में तैनात होनेवाले पुलिस जवानों एवं दंडाधिकारियों को एएसपी भभुआ जगन्नाथ रेड्डी एवं एसडीओ ललन प्रसाद द्वारा ब्रीफिंग की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement