Advertisement
रामपुर में प्रभार के सहारे चल रहे कई विभाग, काम प्रभावित
कभी इस, तो कभी उस विभाग में दौड़ते रहते हैं अधिकारी रामपुर : प्रखंड व अंचल मुख्यालय के कई विभाग प्रभार के सहारे चल रहा है. इसका कारण अधिकारी व कर्मियों की पदों के अनुसार कमी बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार किसी भी विभाग का पद प्रभार में होने पर लोगों का काम […]
कभी इस, तो कभी उस विभाग में दौड़ते रहते हैं अधिकारी
रामपुर : प्रखंड व अंचल मुख्यालय के कई विभाग प्रभार के सहारे चल रहा है. इसका कारण अधिकारी व कर्मियों की पदों के अनुसार कमी बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार किसी भी विभाग का पद प्रभार में होने पर लोगों का काम भगवान भरोसे चल रहा है. वैसे अधिकारी जो प्रभार में कार्य कर रहे हैं वे कभी यहां तो कभी वहां रहते हैं. ऐसे में लोगों को काम कराने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. समय से लोगों का काम नहीं हो पाता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रखंड व अंचल में लगभग एक दर्जन विभिन्न विभाग के पद रिक्त पड़े हैं. जैसे रामपुर का शिक्षा विभाग के बीइओ पद जो भभुआ के बीइओ के प्रभार में हैं.
पीएचसी रामपुर के प्रभारी जो भगवानपुर पद के प्रभार में भी हैं, समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सीडीपीओ जो भगवानपुर के सीडीपीओ पद का प्रभार भी संभाले हुए हैं. पंचायत सचिव जो एक पंचायत में स्थापित रहते हुए दो से तीन पंचायतों का कार्यभार देख रहे हैं. पीएचसी में बीसीएम, बीएचएम पद प्रभार में कई माह से चल रहा है. रामपुर पशु पदाधिकारी पद भी कई माह से सोनहन पशु पदाधिकारी के प्रभार के सहारे चल रहा है, जिसमें एक दिन ही पशु पदाधिकारी रामपुर में सेवा देते हैं. इससे पशुपालकों को पशुओं का इलाज कराने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement