एनएच 30 पर पर हुआ हादसा, ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा चालक हिरासत में
Advertisement
सड़क पार कर रहे बच्चे को ट्रक ने कुचला, गयी जान
एनएच 30 पर पर हुआ हादसा, ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ कर पुलिस को सौंपा चालक हिरासत में मोहनिया शहर : एनएच 30 पर दादर गांव के पास रविवार की देर शाम सड़क पार कर रहा एक बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह चैनपुर […]
मोहनिया शहर : एनएच 30 पर दादर गांव के पास रविवार की देर शाम सड़क पार कर रहा एक बच्चा ट्रक की चपेट में आ गया. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह चैनपुर के दुबेपुर निवासी महेश वनवासी का 12 वर्षीय पुत्र निरहू बनवासी बताया जाता है. ग्रामीणों ने ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस को साैंप दिया. पुलिस ने रात को ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार चैनपुर के दुबेपुर गांव से धान काटने के लिए पूरा परिवार दादर गांव गया था. सभी लोग सड़क के किनारे ही झोपड़ी में रहते थे
. किसी काम से निरहू सड़क पार कर रहा था कि हादसा हो गया. ट्रक कोचस की तरफ आ रहा था. उस पर भेंड़ लदे थे. ट्रक नंबर एमपी- 09एचजी-6794 के साथ उसका चालक पुलिस के कब्जे में है़ मोहनिया थाना प्रभारी श्रीराम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement