मोहनिया : कुदरा पीएचसी में पिछले दो माह से कर्मियों का वेतन लटका हुआ है. अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ प्रह्वाद सिंह को चिकित्सा प्रभारी से हटाये जाने के बाद मामला हाइकोर्ट में चले जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
गौरतलब है कि वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉ निर्मल सिंह सेवा में प्रह्वाद सिंह से जूनियर है. सिविल सजर्न डॉ रास बिहारी सिंह द्वारा डॉ प्रह्वाद सिंह को हटा कर हटा कर डॉ निर्मल कुमार सिंह को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बनाने के बाद डॉ प्रह्वाद सिंह इसके विरोध में हाइकोर्ट चले गये.
हाइकोर्ट में मामला चले जाने के बाद वहां कार्यरत कर्मियों का वेतन भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. इस संबंध में पूछने पर सिविल सजर्न डॉ रास बिहारी सिंह ने बताया कि हमने कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए पिछले बुधवार को काउंटर साइन कर दिया है. कर्मियों का वेतन बिल ट्रेजरी में भेज दिया गया है, जल्द भुगतान कर दिया जायेगा.