Advertisement
पेंशन के लिए अधिकारियों की परिक्रमा कर रहे वृद्ध
बीमार बूढ़ों को इलाज कराने में हो रही मुश्किल रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक में राशि निकासी के लिए आये पेंशनधारियों को राशि की निकासी नहीं हो सकी. लगभग 50 प्रतिशत पेंशनधारियों के खाते में राशि नहीं आयी है इस स्थिति में पेंशनधारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]
बीमार बूढ़ों को इलाज कराने में हो रही मुश्किल
रामपुर : प्रखंड मुख्यालय के पंजाब नेशनल बैंक में राशि निकासी के लिए आये पेंशनधारियों को राशि की निकासी नहीं हो सकी. लगभग 50 प्रतिशत पेंशनधारियों के खाते में राशि नहीं आयी है
इस स्थिति में पेंशनधारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वे कभी मुखिया, बीडीओ तो कभी बैंक का चक्कर काट रहे हैं. प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी अपना पीछा छुड़ाते हुए पेशनधारियों से कहते हैं कि जिला में सभी पेंशनधारियों की सूची भेजा गयी है. वहीं से खाते में राशि भेजने का काम हो रहा है. हमलोग कुछ नहीं कर सकते. इस स्थिति में भी उन्हें खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ रहा है. विभागीय सूत्रों के अनुसार के प्रखंड में कुल 6599 विभिन्न योजना के पेंशनधारी है. इनमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के 5007, नि:शक्तता पेंशन योजना के 63, विधवा पेंशन योजना के 319, सामाजिक सुरक्षा के 90, लक्ष्मी बाई सुरक्षा पेंशन के 442, बिहार नि:शक्तता के 678 पेंशनधारी है.
सभी प्रकार के पेंशनधारियों को 400 रुपये प्रति माह देने का प्रावधान है. कारिगाई की शीतला कुंवर, बसुहारी की वृद्धा लक्ष्मीना देवी, बिगाउ राम ने बताया कि दस माह से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. जून माह में दो हजार रुपये मिले थे. उसमें भी चार माह का बाकी ही रह गया. इसके बाद से आज छह माह व चार माह पूर्व की पेंशन नहीं मिली है. जब कुछ लोगों ने कहा कि खाते में पैसा आया होगा, तो हम लोग राशि निकासी के लिए आये लेकिन, राशि खाते में राशि नहीं थी. सहोदरा देवी, सुमित्रा देवी ने बताया कि वृद्धावस्था में पेंशन ही एक मात्र सहारा है. वह भी दस माह से नहीं मिल रही है. इलाज कराने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्या कहते हैं बीडीओ
बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि जिला से पेंशनधारियों के खाते में राशि डाली जा रहा है. लाभार्थियों के खाते में राशि नहीं पहुंचने के बारे में कुछ नहीं बता सकता.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement