चांद (कैमूर) : जिले के सुदूर क्षेत्रों में स्तरीय शिक्षा का अलख जगाने वाला विद्यालय मानव भारती हेरिटेज के स्थापना दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. डीएम अरविंद कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं, संस्था के संस्थापक दुर्गा प्रसाद पांडेय के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
मौके पर डीएम ने कहा कि यहां देख कर ऐसा लगता है सुदूर क्षेत्र में लोग एक तरफ जहां अपने बच्चों के भविष्य लेकर गंभीर है, वहीं दूसरी तरफ इस विद्यालय के संस्थापक दुर्गा प्रसाद पांडेय की कल्पना को उनकी आगामी पीढ़ी साकार कर रही है. उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था व छात्रों की प्रतिभा की सराहना की. उन्होंने कहा मानव का संपूर्ण निर्माण का नाम मानव भारती. उन्होंने विद्यालय के बच्चों से अपील किया कि जो लोग इस जिले के हैं वे इस जिले से बाहर के छात्र राज्य का और बिहार से बाहर के छात्र यहां से शिक्षा ग्रहण करने के बाद देश का नाम रोशन करें.
इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल विकास पांडेय ने कहा कि विद्यालय आज जिले में ही नहीं दूसरे राज्यों में अपनी पहचान बना चुका है. यहां मध्य प्रदेश, झारखंड, यूपी सहित बिहार के कई जिलों के छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि बच्चों का चरित्र का निर्माण करना है. विद्यालय में इस वर्ष से प्लस टू की पढ़ाई शुरू की जायेगी. यही नहीं भभुआ से बच्चों के आने के लिए बस सेवा शुरू कर दी गयी है.
जल्द ही बड़ा स्टेडियम व हाल का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा. दिल्ली व मुंबई में मिलने वाली सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी.
नृत्य व गीत पर झूमे लोग: स्थापना दिवस मौके पर छात्रों ने मार्शल आर्ट के जरिये नारियल फोड़ना ,मार्बल एवं लकड़ी के पटरे को एक झटके में तोड़ लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया तो वहीं छात्र-छात्राओं गणोश स्तुति, फोक डांस, कथक का प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया.