10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने गोदाम का किया निरीक्षण

रामगढ़ (कैमूर) : कैमूर के डीएम अरविंद कुमार सिंह बंदिपुर गांव स्थित शनिवार को नये धान क्रय केंद्र पहुंचे और गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम धान की क्वालिटी व प्रत्येक कार्यदिवस अनुकूल धान खरीद हेतु रोस्टर का जांच की. साथ ही, किसानों की सहूलियत के लिए रोस्टर की एक प्रति दीवार पर चिपकाने हेतु […]

रामगढ़ (कैमूर) : कैमूर के डीएम अरविंद कुमार सिंह बंदिपुर गांव स्थित शनिवार को नये धान क्रय केंद्र पहुंचे और गोदाम का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्वप्रथम धान की क्वालिटी व प्रत्येक कार्यदिवस अनुकूल धान खरीद हेतु रोस्टर का जांच की. साथ ही, किसानों की सहूलियत के लिए रोस्टर की एक प्रति दीवार पर चिपकाने हेतु निर्देश दिया.

उन्होंने एसएफसी गोदाम पर किसानों द्वारा बिक्री हेतु लाये धान के विभिन्न दस्तावेज की गहनतापूर्वक जांच की. कुछ किसानों के दस्तावेज में कमी पाये जाने पर उसकी बिक्री पर रोक लगा दी. पुन: दस्तावेज सही होने पर धान लेने की बात उपस्थित कर्मचारियों से कही. गौरतलब हो कि निरीक्षण के दौरान एसएफसी क्रय केंद्र प्रभारी विष्णु देव प्रसाद को अनुपस्थित पाया, इस पर डीएम ने एसडीएम को केंद्र प्रभारी तत्काल मोबाइल से पता करने को कहा.

वार्ता के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी विशेष बैठक में जिला मुख्यालय में होने की बात कही. डीएम ने सभी सिद्धांतों की रूप रेखा जांच करते हुए अंचलाधिकारी राणा रंजीत सिंह को धान विक्रय करने आये किसानों की उचित दस्तावेज नियमाकुल जांच करने का जिम्मा सौंपा, जबकि धान क्रय केंद्र से लेकर रोड तक बेतरतीब ढंग से लगी ट्रैक्टर को डीएम ने ट्रैफिक की भूमिका में रोल अदा करते हुए सभी धान बिक्री वाले ट्रैक्टर को कतार बद्ध कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें