प्रभात खबर की पड़ताल के दौरान नहीं मिली एक भी एटीएम चालू
मोहनिया शहर : मोहनिया शहर में बैंको द्वारा लगायी गयी कई एटीएम बंद पड़ी हैं. इसको लेकर प्रभात खबर ने शहर की पड़ताल की. बैंको द्वारा शहर में लगायी गयी कई एटीएम देखरेख के अभाव में बंद पड़ी हैं या तो उसमें पैसे खत्म, नहीं तो लिंक फेल का बैनर टंगा हुआ है.
इससे लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. रविवार को प्रभात खबर की टीम ने शहर के हृदय स्थली चांदनी चौक के पास लगे निजी व सरकारी बैंकों के एटीएम की पड़ताल करने दाेपहर एक बजे पहुंची. ऐक्सिस बैंक की एटीएम खुली थी, लेकिन उसमें पैसे नहीं थे. लोग खाली हाथ वहां से लौट रहे थे. लोग प्रशासन को कोस रहे थे. उनका कहना था कि जब पैसे नहीं हैं, तो इसे बंद कर देना चाहिए. इसके बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक की एटीएम बंद थी. पास में ही स्थित यूनियन बैंक की भी एटीएम बंद मिली. नियमानुसार एटीएम 24 घंटे खुली होनी चाहिए. प्रतिदिन एटीएम खोलनी है. बगल में स्थित ओरिएंटल कॉमर्स बैंक की एटीएम भी बंद थी. पीएनबी बैंक के पास लगी एटीएम की लिंक फेल थी.
स्टेशन रोड में लगी एसबीआइ के दो व पीएनबी के एक, बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम लगी है. लोगों का कहना है कि एसबीआइ के ब्रांच के साथ ही एटीएम खुलती है. यह कह सकते हैं कि रविवार होने पर यदि आप एटीएम के भरोसे हैं, तो न रहें. मोहनिया में लगे दर्जनों एटीएम शोभा की वस्तु हैं.
गौरतलब है कि मोहनिया व्यावसायिक हब माना जाता है. जहां से एनएच दो से लेकर रेलवे स्टेशन गुजरता है. मोहनिया चार प्रखंड का अनुमंडल मुख्यालय है, जहां लोग ट्रेन पकड़ने से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए आते हैं.