Advertisement
25 पंचायतों को मिलेगी खुले में शौच से मुक्ति
दो अक्तूबर को होगी अभियान की शुरुआत भभुआ नगर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में खुले में शौच से मुक्त व निर्मल पंचायत बनाये जाने को ले 25 पंचायतों का चयन कर लिया गया है. चयनित पंचायतों में जिला प्रशासन और जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा खुले में शौच की प्रवृत्ति पर रोक […]
दो अक्तूबर को होगी अभियान की शुरुआत
भभुआ नगर. स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में खुले में शौच से मुक्त व निर्मल पंचायत बनाये जाने को ले 25 पंचायतों का चयन कर लिया गया है. चयनित पंचायतों में जिला प्रशासन और जिला जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा खुले में शौच की प्रवृत्ति पर रोक लगाने हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. अभियान की शुरुआत दो अक्तूबर गांधी जयंती पर होगी. डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह भगवानपुर प्रखंड के चयनित पंचायत पहड़ियां और चैनपुर के बिउरमानपुर से इस अभियान का उद्घाटन करेंगे. इन चयनित पंचायतों में कुल परिवारों की संख्या 58544 है, जिसमें 11963 शौचालय बनाये जा चुके हैं. 46581 शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
शौचालय योजना में पेंच
स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में शौचालय निर्माण की स्थिति संतोषजनक नहीं कही जा सकती है. इस योजना के तहत कई लाभुकों द्वारा शौचालय निर्माण करा लेने के बावजूद अब तक सरकार द्वारा निर्धारित रुपये का भुगतान नहीं हो पाया है. अब तक जिले के एक भी पंचायत को निर्मल पंचायत का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है.
जब से यह विभाग पीएचइडी से हस्तांतरित हो कर ग्रामीण विकास विभाग के जिम्मे कर दिया गया है, उसके बाद विभाग में रुपये पड़े होने के बावजूद लाभुकों के बीच वितरण नहीं किया जा रहा है. राज्य मुख्यालय से दिशा निर्देश नहीं मिलने की वजह से विभाग में अब भी साढ़े तीन करोड़ रुपये हैं. दो अक्तूबर से चयनित पंचायतों में कुल 46581 शौचालय बनाये जाने की योजना है लेकिन, शौचालय निर्माण के लिए इच्छुक लाभुकों का कहना है कि पूर्व में जिन लोगों ने शौचालय बनवाया है उन्हें तो कोई रुपया नहीं मिला. ऐसे में शौचालय निर्माण के बाद भी रुपयों के लिए कार्यालय का चक्कर काटना पड़ेगा.
किया जायेगा प्रचार-प्रसार
दो अक्तूबर से जिले में चयनित 25 पंचायतों में निर्मल पंचायत अभियान की शुरुआत की जायेगी. राज्य मुख्यालय से दिशा-निर्देश प्राप्त होते ही लाभुकों के बीच रुपये का वितरण किया जायेगा. अभियान की सफलता के लिए विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
एक नजर
प्रखंड – चयनित पंचायत
अधौरा – अधौरा, दिघार
भभुआ – मोकरी, अखलासपुर, मिरियां
भगवानपुर – पहड़िया, सरैया
चैनपुर – इंसियां, बिउरमानपुर
चांद – सौखरा, शिवरामपुर, कुड्डी
दुर्गावती -कर्णपुरा, सावठ
कुदरा – डेरवां, ससना
मोहनिया -भरखर, अकोढ़ीमेला
नुआंव -चंदेस, नुआंव, बड़ौरा
रामगढ़ – नहरनजमुरना, सिलौढ़ा
रामपुर – पसाई, भीतरीबांध
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement